प्रश्न काल में ओलावृष्टि से फसल नुकसान का मुद्दा उठाया
रायपुर/छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए रवि फसलों के नुकसान को विधानसभा में अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से राजस्व मंत्री को पूछा कि प्रदेश में बिगड़े मौसम एवं ओलावृष्टि तथा बेमौसम बारिस से 2023-24 में जून 2024 तक किसानों की फसलों की छतिपूर्ति हेतु कितनी राशि स्वीकृत की गई और कितनी राशि वितरित की गई है और कितनी राशि शेष है साथ ही साथ कितना-कितना मुआवजा देने का नियम है के संबंध में पूछा। जिस पर राजस्व मंत्री ने लिखित उत्तर में बताया कि किसानों को क्षतिपूर्ति हेतु 44 करोड़ 84 लाख 92 हजार 164 रूपए स्वीकृत की गई है जिनमें 23 करोड़ 49 लाख 29 हजार 528 रूपए शेष होना स्वीकार किया। इस प्रकार विधायक उमेश पटेल अपने अतरांकित प्रश्न के माध्यम से सहकारिता विभाग से पूछा कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को दिए गए ऋण में बैंक और समितियों में असंतुलन के बारे में जानकारी चाहा जिस पर सहकारिता मंत्री ने लिखित में जवाब दिया कि बैंको में और सहकारी समितियों मे ऋण असंतुलन पाया गया है जिसके कारणों की समीक्षा हेतु कमिटी का गठन होना बताया। इस प्रकार विधायक उमेश पटेल विधानसभा के प्रथम दिन ही सरकार के विफलताओं पर प्रहार किया।