सुंदरगढ़ कोलवाशरी में वर्चस्व की लड़ाई में…कोयले के काले धंधे के व्यापारियों में हिंसक झड़प…गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज..
रायगढ़ / पड़ोसी राज्य उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिला हिमगिर गर्जन बहाल कोलवाशरी में कब्जे को लेकर दो गुटों में जमकर हुआ खूनी खेल,
विदित हो कि गुरुवार की शाम लगभग 4:30 बजे सुंदरगढ़ जिला हिमगिर गर्जनबहाल कोलवाशरी में रायगढ़ के दो कोयल व्यापारियों के नाम सामने आए हैं कोयले के काले धंधे में अपनी अपनी वर्चस्व को लेकर जमकर, मारपीट, लूटपाट, हवाई फायरिंग, घंटे तक खूनी खेल चला। जिसमें कोलवाशरी में 200 से 250 लोग 15 से 20 करीब गाड़ियों में आए हुए थे। बस के डंडे, हॉकी स्टिक, बंदूक, तलवार, अनेक प्रकार के घातक सामानों के साथ वहां पहुंचे जमकर बलवा हुआ दोनों ओर से गोलियां भी चली, दर्जन भर से अधिक लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें सुंदरगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा रायगढ़ के निजी अस्पताल में कुछ लोगों को भर्ती कराया गया, सुंदरगढ़ में हुए हिंसक झड़प से स्थानीय लोगों में डर निर्मित हो गया है। दो गुटों में गैंगवार जो सिर्फ कोलवाशरी अपना मालिकाना हक जमाना चाह रहे हैं।
गर्जनबहाल में हुआ बलवा के मामले में गैर जमानती धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। शुक्रवार को उड़ीसा पुलिस रायगढ़ पहुंची कुछ लोगों से पूछताछ भी की, इस पूरे बलवा कांड में भारत अग्रवाल निवासी रायगढ़, रविंद्र भाटिया उनका बेटा निर्मल शर्मा और भी अनेक लोग इस कांड में शामिल हैं इन सभी लोगों के ऊपर अपराध दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि इस सनसनीखेज मामले को देखते हुए सुंदरगढ़ पुलिस किसी भी अपराधियों को नहीं छोड़ेगी जल्द से जल्द सबकी गिरफ्तारी होगी तथा रायगढ़ पुलिस की सहायता भी मांगी गई है जांच के दायरे को आगे बढ़ते हुए रायगढ़ पुलिस भी हर संभव मदद करने को तैयार है।