spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के बयान बेबुनियाद एवं गुमराह करने वाले…विकास शर्मा

spot_img
Must Read

रायगढ / जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रभारी महामन्त्री विकास शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राज्य शासन के कैबिनेट मंत्री व रायगढ़ विधायक ओम प्रकाश चौधरी द्वारा लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के लिए जो कहा है वह सरासर निराधार व भ्रांति फैलाने वाला है।

विकास शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में राहुल गांधी ने जो बयान दिए उसमें शत प्रतिशत सत्यता है जिसे कोई भी जुठला नहीं सकता रहा सवाल राहुल गांधी के हिन्दू पर दिए गए बयान का तो उनका सीधा सीधा इशारा भाजपा के लोगों को लेकर था उन्होंने अपने भाषण में स्पष्ट तौर पर कहा था लोगों में नफरत फैलाने वाले, आपस मे लड़वाने वाले कभी हिन्दू नहीं हो सकते और भाजपा पार्टी नफरत फैलाने का कार्य करती है। उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर और नफ़रत की मंशा से ओ पी चौधरी व देश मे अन्य भाजपा वाले सोशल मीडिया में जनमानस को गुमराह कर रहे हैं तो ये सिद्ध हो जाता है कि ऐसे नफ़रत भरे बयान देने वाले तथाकथित भाजपाई कभी विचार से हिन्दू नहीं हो सकते क्योंकि हिन्दू कभी हिंसात्मक नहीं होते हैं ।
भाजपा आर एस एस को हिंदुओं ने अपना मुखिया नहीं चुना है और न ही वे हिंदुओं के मार्गदर्शक हैं।
पिछले 10 वर्षों से इस देश मे भय का वातावरण चल रहा है लोगों की आवाज को धर्म जाति के आधार पर दबाने का षड्यंत्र मोदी सरकार ने रचा है राहुल गांधी जी के सदन में दिए गए भाषण से इस भय को खत्म करने का आगाज हुआ है जहां नफरत वाले धर्म के ठेकेदारों के विरुद्ध हिंदुओं की आवाज प्रतिपक्ष नेता द्वारा मजबूती से उठाई गई है और अपनी कमजोरी का अहसास होते ही भाजपा वाले तिलमिला गए हैं।
लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के बाद सत्ता पक्ष धराशायी हुआ और एनडीए की सरकार बैकफुट में आ गई।

राज्य के कैबिनेट मंत्री व रायगढ विधायक ओ पी चौधरी के बयान को निंदनीय करार देते हुए कहा कि भाजपा का रास्ता झूठ, षड्यंत्र का है। यह रास्ता न कभी हिन्दू, न ही भारतीय समाज का रहा है
सदन में राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दू समाज केवल नरेन्द्र मोदी नही है, हिन्दू समाज केवल भारतीय जनता पार्टी नहीं है, हिन्दू समाज केवल आरएसएस नहीं है, हिंन्दू समाज बहुत बड़ा और व्यापक है और हम सब हिन्दू है। भारतीय सभ्यता और सनातन संस्कृति का यही संदेश है जो राहुल गांधी ने कहा “डरो मत, डराओ मत”।
विकास शर्मा ने केनिनेट मंत्री ओ पी चौधरी को द्वारा मीडिया में छपे बयान की तीव्र आलोचना कर भाजपा सरकार को आड़े हाथो लेकर कहा कि धर्म के स्वयम्भू ठेकेदार एवं भाजपा पार्टी का रास्ता षड्यंत्र,, नफरत का है.
यह रास्ता देश की जनता का हो ही नहीं सकता है। भाजपा राहुल गांधी के बयान को गलत ढंग से पेश कर रही है।
पीएम मोदी का स्वयं हिंदू परंपरा का पालन नहीं कर रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के समय मोदी सपत्नीक क्यों नहीं थे? शास्त्र में विवाहित पुरुष बिना पत्नी के पूजा नहीं करता.
बीजेपी वाले फिजूल की नफ़रत वाली बातों से अफवाह फैलाकर अवाम को गुमराह कर रहे हैं व बीजेपी के ओ पी चौधरी जी जैसे तमाम नेता भ्रामक व निराधार टिप्पणी कर रहे हैं जो घोर निंदनीय कृत्य है हम इसकी कठोर शब्दों में निंदा करते हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!