spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

वन महोत्सव के अंतर्गत एनटीपीसी लारा व्यापक वृक्षा रोपण कार्य

spot_img
Must Read

दिनांक 03 जुलाई 2024 / को एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने घुघुवा गाँव मे वृक्षारोपण अभियान शुरू किया। यह पहल, एनटीपीसी लारा की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाता है| एनटीपीसी लारा का यह कदम क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध बनाने और हरित भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। घुघुवा गाँव मे एनटीपीसी लारा ने राज्य वन विकास निगम के द्वारा 11000 पौधो का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है| इसके अलावा इस वर्ष एनटीपीसी लारा ने सेमीभवर गाँव मे 11000, झिलगितर गाँव मे 6500 एवं बासनपाली प्राथमिक विद्यालय मे 1800 पौधे लगाने का भी लक्ष्य रखा है|

समारोह की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई, जहाँ एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने स्वयं वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत करने की साथ घुघुवा गाँव की सरपंच सरस्वती डनसेना ने भी वृक्षारोपण किया| वहाँ छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के मण्डल प्रबन्धक (रायगढ़) सुनील कुमार, सेमीभवर गाँव के सरपंच नरसिंह चौहान, एनटीपीसी लारा के अपर महाप्रबंधक जोयसूर्या रॉय चौधरी (तकनीकी सेवा), अपर महाप्रबंधक सुधीर दहिया(पर्यावरण प्रबंधन) भी उपस्थित थे| और इन सभी की उपस्थिती मे यह कार्यक्रम सफल हुआ|

जैसा कि एनटीपीसी लारा इस हरित दृष्टिकोण को अपनाता है, हम सभी भी एक समृद्ध वातावरण विकसित कर सकते हैं जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और आने वाले वर्षों के लिए हमारी प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करता है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!