spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024’ का आयोजन

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

योग स्वस्थ शरीर का मंत्र, इसे अपने जीवनचर्या में सम्मिलित करेंः सीएन सिंह

तमनार- जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के अवसर पर संयंत्र निकटस्थ ग्रामों मंे योग अभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें शताधिक कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने योग के विभिन्न मुद्राओं पर योग अभ्यास कर इसे अपने दैनिक जीवनचर्या में सम्मिलित करने का शपथ लिया। इस अवसर पर संयंत्र के निकटस्थ ग्राम तमनार, लिबरा, कचकोबा एवं बांध प्रक्षेत्र के ग्राम राबो, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, कुंजेमुरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में छात्र/छात्राएॅ एवं योग प्रेमी जनमानस ने सहभागिता निभाकर योग अभ्यास किया। इस अवसर पर जिंदल पावर लिमिटेड की संबंध अन्य ईकाईयों ओ.पी. जिंदल स्कूल हुंकराडीपा, कुंजेमुरा, बंाध परिक्षेत्र राबो, सीएचपी माइंस कार्यालय लिबरा, गारे पालमा बीटीसी कार्यालय एवं कलमा बांध परिक्षेत्र में भी योग अभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आवासीय कालोनी सावित्रीनगर स्थित आडिटोरियम में छविनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं  ओमप्रकाश, सीईओ, श्री संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ,  आर.डी.कटरे, उपाध्यक्ष, राजेश दूबे, उपाध्यक्ष,  गोविंद कुमार, उपाध्यक्ष,  ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, श्री राकेश शर्मा, प्रचार्य के गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, कर्मचारियों की गरीमामय उपथिति में सम्पन्न हुआ।


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ योग प्रार्थना के साथ किया गया। इसके पश्चात् योग के विस्तृत स्वरूप एवं विश्व योगा दिवस मनाने एवं इसमें भारतवर्ष के योगदान के पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात् योगाभ्यास का प्रारंभ शिथिलीकरण अभ्यास के साथ किया गया। इस अवसर पर योगासन के विभिन्न स्वरूप जैसे- ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वक्रासन, भुंजगासन, कपालभाति, भ्रामरी, उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन एवं विभिन्न प्राणायामों के बारे में योगाभ्यास कराया गया और ध्यान, संकल्प एवं शांतिपाठ के साथ योग दिवस का समापन किया गया। ज्ञातव्य हो कि संयंत्र के निकटस्थ विभिन्न ग्रामों में योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में छात्र/छात्राएॅ एवं योग प्रेमी आम जनमानस ने सहर्ष सम्मिलित होकर योग के विभिन्न स्वरूप को जाना एवं इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। वहीं कंजेमुरा में कार्यक्रम के अवसर पर श्री एस.के. पटेल, प्रभारी प्राचार्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग का तात्पर्य ही जुडना है। आत्मा एवं परमात्मा का एकलय होना ही योग है। अतः हम सभी योग को अपने दैनिक जीवनचर्या में अनिवार्यतः सम्मिलित करें। छविनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक, जेपीएल तमनार ने अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि योग आज न केवल भारतवर्ष में वरन संम्पूर्ण विश्व में किया जा रहा है तथा इसे स्वास्थ्य एवं तंदुरूस्त शरीर का मंत्र माना जाने लगा है। वहीं जिंदल पावर में इस तरह के आयोजन अपने आप में सराहनीय, व प्रसंशनीय है। उन्होनें उपस्थित योगप्रेमी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों से आग्रह किया कि योग मात्र योग दिवस में ही न करें वरन इसे अपने जीवनचर्या में भी शामिल करें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, योगाभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, प्रेरणा महिला मण्डल, की सदस्याएॅ, ओपी जिंदल स्कूल सावित्रीनगर के कार्यालयीन स्टाफ, संस्थान में कार्यरत कर्मचारी, ठेका कंपनियों के कर्मचारियों के साथ भारी मात्रा में ग्रामीणजन, कर्मचारी, बच्चे, अभिभावक एवं महिलाएॅ उपस्थित रहें। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री आर.डी.कटरे के कुशल मार्गदर्शन में समस्त कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इस अवसर पर योगगुरू अशोक कुमार सिंह योग के विभिन्न चालन क्रिया व योगासनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। राजेश रावत ने योग को अपने दैनिक चर्या में सम्मिलित कराने का शपथ दिलाकर कार्यक्रम में सहभागी योग प्रेमियों को आभार ज्ञापन किया।वहीं कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री देवानंद साहू ने ओपी जिंदल स्कूल सावित्रीनगर ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एनटीपीसी लारा की पहल से शिक्षा की शक्ति से सपनों को उड़ान मिले

स्थानीय बच्चों को बेहतर भविस्य बनाने और युवा उम्मीदवारों को मज़बूत बनाने की एक खास कोशिश में, NTPC लारा...

More Articles Like This

error: Content is protected !!