spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

रायगढ़ वासियों का हमेशा कर्जदार रहूंगा :- ओपी चौधरी

spot_img
Must Read

मोदी के बयान को ओपी ने दोहराया…कामों के लिए हेड लाइन नही डेड लाइन..

रायगढ:-माताओं-बहनों के लिए दीदी सदन का भूमि पूजन करते हुए विधायक रायगढ़ एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ वासियों ने जो अपार स्नेह आशीर्वाद दिया है मैं हमेशा ऋणी रहूँगा। मोदी जी के बयान को दोहराते एम हुए कहा कामों के लिए हेड लाइन बल्कि डेड लाइन तय होनी चाहिए । कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय अवधि में पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता है। जिला प्रशासन के अधिकारी सभी कार्यों का रोड मैप बनाकर रखते है। वर्षा ऋतु के बावजूद उन्होंने यह भरोसा दिलाते हुए कहा भाई दूज के दिन महिला सदन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा । जनता के आशीर्वाद से प्रेरित होने की बात दोहराते हुए ओपी चौधरी ने कहा इस भवन के संचालन में किसी का हस्तक्षेप नहीं होगा दीदी स्वय तय करेगी कि भवन का संचालन किस तरह से होगा। विष्णु देव साय सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना का जिक्र करते हुए मंत्री श्री चौधरी ने कहा इतनी बड़ी योजना देश के किसी प्रदेश में नही है। हर महीने मेरे हस्ताक्षर से पैसे जब प्रदेश की बहनों के खाते में हस्तान्तरित होते तो मुझे आत्मिक संतोष का अनुभव होता है। उद्बोधन के दौरान ओपी ने अधिकारियों से इस भवन का निर्माण मजबूती से करने की बात कही ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसके ऊपर निर्माण कराया जा सके। रायगढ़ वासियों से मिली बड़ी जीत की वजह से उन्हें प्रदेश मे बड़ी जवाबदारी मिली है वे एक एक पल का सदुपयोग जनता के हित के लिए कर रहे है। रायगढ़ वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि रायगढ़ का बेटा प्रदेश स्तर पर जनहित के फैसले ले रहा है। प्रदेश स्तर की बड़ी योजनाएं मेरे जरिए पूरी हो रही है इसका श्रेय भी रायगढ़ वासियों को जाता है। इस दौरान मंच पर रायगढ़ जिले के वरिष्ठ नेता सहित संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!