रायगढ़ / 23 अप्रैल मंगलवार को सभी हनुमान मंदिरों में भगवान बजरंगबली का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इसी कड़ी में लगातार 3 वर्षों से कमला नेहरू पार्क से निशान यात्रा निकाली जाती है कमला नेहरू पार्क में बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद हजारों की संख्या में भक्तगण पैदल पहाड़ मंदिर जाते हैं। हाथों में निशान का झंडा लेकर, तथा साथ में गाते बजाते डीजे के धुनों पर नाचते हुए। क्या महिला क्या पुरुष वीर हनुमान के भक्ति भाव में डूबे रहते हैं। पहाड़ मंदिर के 501 सीढ़ियां श्रद्धालूगढ़ जय बजरंगबली जय सियाराम की जय घोष के साथ चढ़ते हैं जहां पहुंचने के बाद हनुमान जी के चरणों में इस निशान को अर्पित किया जाता है।
तत्पश्चात सभी भक्तगण निशान को अपने घरों में तथा अपने प्रतिष्ठानों में लगाया जाता है जिससे सदा बजरंगबली की कृपा दृष्टि और छत्रछाया उनके ऊपर बनी रहे यह अनूठा कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से लगातार 3 वर्षों से सफल हो रहा है जिसमें हर वर्ष अधिक से अधिक लोग जुड़कर पुण्य के भागी बनते हैं।
मंदिर में पवन पुत्र हनुमान को छप्पन भोग लगाया जाता है अलौकिक श्रृंगार, पूजा अर्चना के पाठ के बाद सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया जाता है, पहाड़ मंदिर में सुबह से ही महाप्रसाद का वितरण किया जाता है।
मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी के सदस्यों का हर वर्ष यह निशान यात्रा बेहद ही आकर्षक भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा को अर्पित करता है सभी के सहयोग से यह निशान यात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सफल आयोजन रहा, संयोजक दीपक डोरा, सुनील मोदी, राजेश अग्रवाल, सुशील मित्तल, संजय जिंदल, सरस गोयल, सहित मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।