spot_img
Thursday, November 21, 2024

जेपीएल तमनार में हर्षोल्लास से मना ‘‘बाबूजी‘‘ ओपी जिंदल जी की 92वें जयंती

spot_img
Must Read

तमनार /

07 से 13 अगस्त सीएसआर सप्ताह, अनेक योजनाएॅ व विकास कार्यों का आयोजन

देष की सम्पूर्ण विकास ’बाबूजी’ ओ.पी. जिंदल जी की एकमात्र लक्ष्यः सीएन सिंह
‘‘मैन ऑफ स्टील‘‘ के नाम से प्रख्यात जिंदल पावर लिमिटेड के संस्थापक श्री ओमप्रकाश जिंदल ‘‘बाबूजी‘‘ की 92वें जन्मदिवस 7 अगस्त को जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में हर्षोल्लास से मनाया गया। जन्मदिवस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बालाजी मंदिर सावित्रीनगर में पुजन, हवन अनुष्ठान के साथ हुआ। तत्पश्चात् जेपीएल तमनार के मुख्यद्वार पर प्रतिस्थापित बाबुजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पूजा अर्चना के पश्चात् केक काटकर कर उनके समाज के प्रति किए गये कार्यों व उपलब्धियों को स्मरण किया गया। उनके जन्मदिवस को क्षेत्रीय विकास को समर्पित करते हुए जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा सीएसआर सप्ताह के रूप में 07 से 13 अगस्त 2021 तक मनाया जायेगा

जिसमें विभिन्न लोकोपयोगी कार्यों का संचालन किया जायेगा। वहीं ‘‘बाबूजी‘‘ श्री ओमप्रकाश जिंदल जी का जन्मदिवस ओ.पी. जिंदल स्कूल सावित्रीनगर, ओ.पी. जिंदल स्कूल हुंकराडीपा, कंुजेमुरा एवं जिंदल चिल्ड्रन होम सावित्रीनगर में भी मनाया गया ।


कार्यक्रम श्री छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री ओमप्रकाश, कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, श्री आर.डी. कटरे, उपाध्यक्ष, श्री अजित राय, सहायक उपाध्यक्ष, श्री एस. के. पाल, सहायक उपाध्यक्ष, श्री एम. सूर्या राव, सहायक उपाध्यक्ष, श्री राजेश मित्तल, सहायक उपाध्यक्ष, श्री सुनील अग्रवाला, महाप्रबंधक, श्री ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, श्री आर.पी. पाण्डेय, उपमहाप्रबंधक, श्री सुदीप सिन्हा उपमहाप्रबंधक श्री धर्मेन्द्र सिसोदिया, प्रमुख, सुरक्षा विभाग एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


सर्वप्रथम श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष ने अपने स्वागत सम्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत करते हुए ’बाबूजी’ श्री ओमप्रकाश जिंदल के 92वें जन्मदिवस की हार्दिक बधाईयाॅ व शुभकामनाएॅ देते हुए अपने सम्बोधन में उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबुजी बहुमुखी प्रतिभा के साक्षात प्रतिमुर्ति थे। जिन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठा व दूरदर्शिता के बलबुते जिंदल

समूह जैसे विशालकाय साम्राज्य खडा़ कर दिया, जो अपने आप में एक उदाहरण है। उन्होनें कहा कि जहाॅ वे एक उद्योगपति थे, वहीं जमीन से जुड़े एक कुशल राजनयिक व समाजसेवी भी थे। उनकी दूरदर्शिता का ही प्रमाण है कि जेपीएल तमनार वर्तमान समय में देश का अग्रणी ऊर्जा उत्पादक संस्थान है। वहीं कार्यक्रम को अपने मुख्य आतिथ्य सारगर्भित सम्बोधन में श्री छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक जेपीएल तमनार ने कहा कि एक सामान्य किसान के पुत्र का शुन्य से औद्योगिक अरबपति के रूप में प्रख्यात् होना सामान्य नहीं वरन उनके दूरदर्शिता एवं नेतृत्व क्षमता का अद्वितीय उद्धहरण है। इस माटी पुत्र की कहानी प्रयास, साहस, उपलब्धि एवं समर्पण की एक गाथा है। उन्होनें अपना जीवन साधारण व्यक्ति के रूप में प्रारंभ किया, जिनके कठिन प्रयासों एवं कार्य के प्रति तीव्र लगन ने उन्हे सफलता के उच्च शिखर पर विद्यमान कर दिया। उन्होनें कहा कि आज भारत विश्व में स्टील उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर विद्यमान है, जिसमें जेएसपीएल समूह का योगदान महत्पवूर्ण है। उन्होने जिंदल परिवार के समस्त कर्मचारियों से बाबुजी के जीवनवृत्त को अनुशरण करने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि ‘‘बाबूजी‘‘ के 92वें जन्मदिवस को अविश्मरणीय व सामाजिक विकास को समर्पित करते हुए जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा सीएसआर सप्ताह का आयोजन 07 से 13 अगस्त 2022 तक किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 07 अगस्त को ही नेत्र विहिन बच्चों के आश्रम अमलीडीही एवं बिरहोर मोहल्ला, सीतापारा, कचकोबा में सदभावना भेंट एवं भोजन व्यवस्था किया गया है। 08 प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं महिला सम्मेलन 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कर्मा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन व वाद्य सामग्री वितरण। 10 अगस्त ओपी जिंदल हास्पिटल एवं रिसर्च संेटर, सावित्रीनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन 11 अगस्त को वृद्धा आश्रम रायगढ़ में सदभावना भंेट एवं भोजन व्यवस्था 12 अगस्त को युवा दिवस का आयोजन वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिवस 13 अगस्त को आजादी की 75 वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ यिा गयरा है। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन व प्रबंधन में टीम सीएसआर के साथ साथ मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ एवं उद्यानिकी विभाग के समस्त कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सीएसआर विभाग के श्री राजेश रावत ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
IMG-20231118-WA0031
IMG-20241105-WA0012
IMG-20241105-WA0008
IMG-20241105-WA0010
IMG-20241105-WA0013
IMG-20241105-WA0011

IMG-20241105-WA0019
IMG-20241105-WA0004
IMG-20241105-WA0018
IMG-20241105-WA0006
IMG-20241105-WA0017
IMG-20241105-WA0007
IMG-20241105-WA0020
IMG-20241105-WA0005
IMG-20241105-WA0016
IMG-20241105-WA0015
IMG_20241104_201229
IMG-20241028-WA0001
IMG_20241104_201245
IMG-20241105-WA0014
spot_img
spot_img
Latest News

हत्या के 24 घंटे के भीतर लैलूंगा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, पत्नी निकली पति की कातिल

लैलूंगा पुलिस ने हत्या के अपराध में आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, लैलूंगा के पहाड़लुडेग की घटना 18...

More Articles Like This

error: Content is protected !!