रायगढ़ । दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान समिति के संचालक राष्ट्रीय बाल कल्याण एवं राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक भरतलाल साहू द्वारा जरूरतमंद बेटियों को उनके विद्यालय पहुंचकर निःशुल्क शिक्षा उपस्कर सामग्री प्रदान करने का अभियान जारी है । इसी कड़ी में विगत शनिवार 6 जुलाई को तारापुर के दो पुराने व दो नये मिलाकर चार छात्राओं सहित कांटाहरदी एवं जांजगीर-चांपा जिला के धुरकोट स्कूल में पहुंचकर जरूरतमंद एवं पात्र छात्राओं को शिक्षा उपस्कर सामग्री स्कूली बैग जूता-मोजा गणवेश कपड़ा कापी कंपास पेन, इत्यादि नि:शुल्क प्रदान कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहन दिया गया । तारापुर विद्यालय में छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग पढ़े और आगे बढ़े हम आपके बेहतर

भविष्य के लिए हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य विद्या चरण प्रसाद कालो एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक दत्तक पुत्री शिक्षा योजना के प्रवक्ता भोजराम पटेल श्रीमती रत्ना साहू , मनीष साहू एवं तारापुर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे । शिक्षा उपस्कर सामग्री प्राप्त कर प्रफुल्लित हुई छात्राओं ने कठोर परिश्रम करते हुए पढ़ाई कर अपना भविष्य सुधारने की बात कही तथा सहयोग कर्ताओं के प्रति विशेष रूप से आभार भी व्यक्त किया ।विदित हो कि
पिछले दिनों पुसौर, कसमुरा, कोड़ातराई सहित कई विद्यालयों के छात्राओं को भी शिक्षा उपस्कर सामग्री समिति द्वारा निःशुल्क वितरित की गई है ।

अब तक 1100 से अधिक बेटियों को किया जा चुका है सहयोग …
वर्ष 2009 से शुुुभारंभ किए गए इस अभियान के तहत भरत लाल साहू की अगुवाई में एक सेवाभावी संगठन का संचालन करते हुए दत्तक

पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान के तहत जन सहयोग से अब तक 11 सौ से अधिक बेटियों को शिक्षा उपस्कर सामग्री वितरित की जा चुकी है जिसमें रायगढ़ जिला सहित जांजगीर-चांपा एवं बिलासपुर के विभिन्न में जरूरतमंद पात्र बेटियों को सहयोग करते हुए विद्यालयों में जाकर शिक्षा उपस्कर सामग्री प्रदान किया गया है समिति के माध्यम से सहयोग प्राप्त करने वाली कई छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर आज आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते हुए अपने पैरों में खड़े हो गई हैं जो इस समिति की उपलब्धि है ।










