जिंदल पावर लिमिटेड तमनार देश के ऊर्जा उत्पादन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है परम सम्माननीय चेयरमैन जिंदल स्टील एंड पावर श्री नवीन जिंदल जी के जन्म दिवस 9 मार्च को जीपीएल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 8 मार्च को तकनीकी सम्मेलन का आयोजन
किया गया जिसका उद्देश्य ,उद्योग व उसके एसोसिएट के मध्य बेहतर सामंजस्य स्थापित करना व उन्हें नई-नई तकनीकों से अवगत कराना है l तकनीकी सम्मेलन का शुभारंभ श्री सी एन सिंह एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व प्लांट हेड जेपीएल तमनार द्वारा श्री ओमप्रकाश माइंस हेड जीपीएल , श्री दिनेश कुमार भार्गव एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट , श्री गजेंद्र रावत हेड ओ एन्ड एम ,श्री मनीष जौहरी हेड जिप्ट तथा समस्त विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में किया गया
सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से 35 कंपनियों ने अपने स्टाल के माध्यम से अपने उत्पादों व तकनीकी को प्रदर्शित किया इस अवसर पर जेएसपी फाउंडेशन जेपीएल तमनार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही सी एस आर गतिविधियों की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई l तकनीकी सम्मेलन का भ्रमण जीपीएल चेयरमैन श्री ए के झा एवं जीपीएल एमडी श्री ए के पांडे ,अमित डाँग सी एफ ओ जेपीएल, श्री के के अग्रवाल एडवाइजर , साथ ही सिरपुर एवं सीमापुरी
नैलोरे के यूनिट हेड ने किया l इस अवसर पर सम्माननीय चेयरमेन जेपीएल श्री ए के झा ने कहा कि जेपीएल कटिबद्ध हैं मॉर्डन टेक्नोलॉजी इंट्रोड्यूस करने के लिये और इसी उद्देश्य से इस तकनीकी सम्मेलन का आयोजन किया गया है ताकि इस प्लांट की क्षमता को विश्व स्तर पर लाया जा सके तथा लोगों को तकनीकी रूप से अपग्रेड किया जाए l इस अवसर पर उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित समस्त वेंडर व उत्पादकों को बधाई व धन्यवाद दिया l