रायगढ़/ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में भी पौष्टिक आहार बच्चों तक पहुंचे जिसका शुभारंभ 17 फरवरी को हुआ है। शहर, जिले, गांव, कही से भी कोई भी गणमान्य व्यक्ति अपने जन्मदिन के अवसर पर या किसी विशेष दिन पर अभी अपनी इच्छा के अनुरूप बच्चों को भोजन करा सकते है। इस महत्वाकांक्षी योजना से सभी बच्चे लाभान्वित होंगे। छग शासन द्वारा बच्चो को पौष्टिकता उपलब्ध कराने के लिए न्यौता भोजन योजना आरंभ किया गया है इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 4/3/2024 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय भगोरा में छोटे राम यादव जी के द्वारा खीर मिष्ठान्न वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु प्रधान पाठक प्रसन्न चौहान द्वारा प्रयास किया गया एव आशातीत सफलता प्राप्त की गई। शालेय परिवार भगोरा उक्त दम्पति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं एवं आशा करते हैं कि भविष्य में बच्चो के लिए यह भाव हमेशा बना रहे।








