spot_img
spot_img
Saturday, April 26, 2025

कर्मचारी हितों पर “मोदी की गारंटी” के अमल को लेकर फेडरेशन रायगढ़ ने निकाली रैली,किया प्रदर्शन, सीएम के नाम कलेक्टोरेट में सौंपा ध्यानाकर्षण ज्ञापन

spot_img
Must Read

कर्मचारियों की सुधि लेते हुए “मोदी गारंटी” पर शीघ्र हो अमल :- आशीष रंगारी संयोजक, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़

रायगढ़ :- कर्मचारी हितों पर “मोदी की गारंटी” के अमल को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ ने रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णु देव साय जी के नाम कलेक्टोरेट रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा को ध्यानाकर्षण ज्ञापन सौंपा। राज्य के कर्मचारी व पेंशनरों को केंद्र के समान चार प्रतिशत डीए देय तिथि से,घोषणा पत्र अनुसार जुलाई 2019 से लंबित डीए की एरिएर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने, वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने व सातवें वेतनमान के एरियर्स की राशि की अंतिम 6 वीं किस्त का भुगतान शीघ्र किए जाने संबंधी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठनों के प्रतिनिधि संगठन “छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़” ने जिले के विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों के साथ रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की।जिला फेडरेशन रायगढ़ के संयोजक श्री आशीष रंगारी ने कहा कि,”कर्मचारियों की सुधि लेते हुए मोदी गारंटी पर अमल शीघ्र हो”। विदित हो कि, विधानसभा निर्वाचन 2023 में मोदी की गारंटी को लेकर वर्तमान सरकार द्वारा संकल्प पत्र जारी किया गया था। उक्त संकल्प पत्र में कर्मचारियों की मांगों का उल्लेख किया गया था ,और कहा गया था कि, “यह संकल्प संकल्प केवल नही, मोदी की गारंटी है”। बजट सत्र में भी सरकार द्वारा कर्मचारियों के वादे के रूप में दी गई मोदी की गारंटी के तहत कोई भी बजट राशि का प्रावधान तथा आज पर्यंत महंगाई भत्ता की घोषणा नहीं होने के कारण प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारियों एवं पेंशनरों में निराशा है।

आज के ध्यानाकर्षण ज्ञापन कार्यक्रम में जिला संयोजक श्री आशीष रंगारी पूर्व जिला शेख कलीमुल्लाह पूर्व सचिव श्री अनिल यादव संरक्षक श्री मनोज पांडेय, श्री बिंदेश्वर राम रौतिया कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह पटेल सचिव श्री लाल भूषण सिंह जटवार कृषि विभाग संयोजक श्री नरेंद्र पर्वत व्याख्याता संघ रायगढ़ श्री विष्णु यादव स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ रायगढ़ से श्री मनोज राय श्री प्रमोद कुमार पटेल घनश्याम सिंह पटेल राजेंद्र चौरसिया चतुर्भुज पटेल नरेश पटेल श्री विनोद चौहान डॉ. मनीषा त्रिपाठी श्रीमती किरण लता लकड़ा श्रीमती अनीश अख्तर तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से अनिल डनसेना,सुखदेव सिदार,विकास तिवारी,संजीव सेठी,सुरेंद्र मिरी,वेदप्रकाश कुमार पटेल कृषि विभाग जिला प्रवक्ता राजकमल पटेल सौरभ पटेल अंजना साहू रीता श्रीवास्तव अनामिका राठौर संयुक्त शिक्षक संघ,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन से जिलाध्यक्ष सी पी डनसेना(राहुल),कमलेश बंजारे,अभिषेक लाल,जगन्नाथ पांडेय,डोलनारायण चौहान गुप्ता लघु वेतन कर्मचारी संघ से वेद प्रकाशअजगल्ले महामंत्री,ओम प्रकाश डनसेना,राज कुमार राज नकुल सोन चान राम साहू उमेश चौधरी घनश्याम छग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष विकास पटेल,प्रभुदत्त पाढ़ी,चंद्रजीत पटेल,न्यायिक कर्मचारी संघ रायगढ़ से शरद पटेल चंदन साहू धनेश्वर साहू सेवा व्रत चौधरी प्रहलाद देवांगन संजय थवाईत संजय सिंह ठाकुर सुबोध तिर्की श्रीमती आशा गजभिए श्रीमती भावना मिश्रा श्रीमती दीप्ति सिंह श्रीमती उषा साहू विद्या पटेल अन्य विभाग के साथियों में सेबेस्टिमन मिंज कमल सिंह सिदार ऋषिकेश्वर सिदार गौरव सिंह ठाकुर जगदीश यादव शशि भूषण हरनाम सिंह नीलांबर राजस्व निरीक्षक संघ से आर एल सिदार मनोज कुमार पटेल पंकज दिनकर रामकुमार सिद्धार्थ देवेंद्र साहू नकुल प्रसाद सोन सी आर साहू नरेंद्र कुमार पटेल राजपत्रित संघ रायगढ़ उमेश कुमार चौधरी लोकेश सिंह रीता खड़िया नीलिमा राजपूत अजीत गुप्ता एसपी सिदार, घनश्याम लहरे मालिक राम चौहान अजय शंकर निमाई गुप्ता नारायण प्रधान प्रदीप महंत राजू निषाद सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ो कर्मचारी शामिल रहे 

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कोड़ातराई-पुसौर रोड पर एक्टिवा सवार दो तस्कर गिरफ्तार, 127 पाव अंग्रेजी/देशी शराब और वाहन जब्त

25 अप्रैल, रायगढ़ । एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे...

More Articles Like This

error: Content is protected !!