रायगढ़, 2 दिसम्बर 2023: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन ने जिले के तमनार प्रखण्ड के दिव्यांगों के लिए शनिवार को विशेष खेल कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें जलेबी दौड़, चेयर दौड़, हांडी फोड़ और चम्मच दौड़ इत्यादि सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। गारे पेल्मा – III (जीपी- III) के सामाजिक दायित्वों के तहत ग्राम मिलूपारा के एक मैदान में आयोजित इस एकदिवसीय खेल में नेत्रहीन बाल विद्या मंदिर आश्रम अमलीडीह, नंदा सर्कुलेशन संस्थान भगवानपुर, रायगढ़ और जय बूढ़ी माई सेवा समिति कोसमनारा आश्रम के 63 बच्चों ने भाग लिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुमार, जीपी- III के चीफ ऑफ क्लस्टर द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री के के दुबे, क्लस्टर एचआर प्रमुख, माइंस हेड श्री बिपिन सिंह, अजय भटनागर, मनोज कुमार व सुरजीत शर्मा तथा अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर हेड श्री देवेन्द्र दुबे, आँचल शर्मा और समस्त टीम मौजूद थी। खेल के दौरान हांडी दौड़ में बड़गांव की गिरजा मिलेवार को प्रथम पुरस्कार, कोसमनारा की ईशु को द्वितीय तथा आरती पैकरा को तृतीय पुरुस्कार मिला। वहीं, जलेबी दौड़ में प्रथम स्थान पर बड़गांव के अभय सार्थी, द्वितीय स्थान कोसमनारा की रजनी तथा तृतीय स्थान कोसमनारा के ईशु को प्राप्त हुआ, जबकि चम्मच दौड़ में बड़गांव के अभय सार्थी ने प्रथम, साहिल एक्का ने द्वितीय तथा अरुणा ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया।


अदाणी फाउंडेशन, रायगढ़ जिले के पुसौर और तमनार विकासखंड में सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है। वहीं, गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को नवोदय और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग का संचालन भी कर रहा है।








