प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय ने कहा है की 3 दिसंबर का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन रहेगा क्योंकि इस दिन पुनः छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है छत्तीसगढ़ की जनता ने मतदान के माध्यम से भूपेश है तो भरोसा के नारे को साबित कर दिया है पुरे प्रदेश मे उत्साह का माहौल है की कल फिर से उन्हें उनके नेता की अगुवाई मे छत्तीसगढ़ नये ऊंचाइयों को छुएगा,किसान मजदूर युवा और महिलाओं के हितो वाली सरकार के आने का हर छत्तीसगढ़ वासी बेसब्री से इंतजार कर रहा है एक बार फिर से यहाँ के युवा अपने कका को मुख्यमंत्री के रूप मे देखना चाहते है कल का दिन छत्तीसगढ़ के विकास की नई इबारत लिखेगा
भूपेश बघेल जी वादों को पूरा करने वाले नेता के रूप मे जाने जाते है और कल के दिन फिर से नये वादों और नये इरादों को पूरा करने की शुरुआत होंगी।








