रायगढ़ / कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता शंकरलाल अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। जहां कांग्रेस से बगावत की बात अब दूर तक जा रही है। ग्रामीण अंचलों में शंकरलाल अग्रवाल की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है, आज अपने समर्थकों के आत्मविश्वास के साथ स्वतंत्र रूप से निर्दलीय चुनाव लड़ने का जहां मन बना लिया है तो निर्दलीय चुनाव के लिए उन्होंने नामांकन फार्म भी खरीद लिया है दोनों ही पार्टियों से नाखुश प्रत्याशियों ने मुखर होकर पार्टी से बगावत कर दी है, कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार शंकरलाल अग्रवाल को मनाने समझने का भी एक दौर चला लेकिन अपने फैसले कायम रहे। जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में उम्मीदवारों को भुगतना पड़ेगा। शंकरलाल अग्रवाल के निर्दलीय चुनाव लड़ने से एक बार फिर कांग्रेस की रायगढ़ सीट को जीत पाना आसान नहीं होगा।








