रायगढ़:- पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम के जन्मोत्सव पर अघोर पंथ से जुड़े अनुयाइयों ने आज प्रातः के जी एच चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज, मातृ शिशु अस्पताल के मरीजों सहित मुखबधिर आश्रम, वृद्धा आश्रम, कुष्ट आश्रम जुर्डा में निवासरत लोगो के मध्य फल का वितरण किया। आज पूज्य अघोरेश्वर के जन्मोत्सव को लेकर आज प्रातः अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। प्रातः 8 बजे पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के द्वारा श्री गुरुचरण पादुका पूजन किया गया । प्रातः 8.40 से सामुहिक गुरु गीता का पाठ संपन्न हुआ । प्रातः 9.30 बजे से सामुहिक हवन का आयोजन किया गया । प्रातः 10:00 बजे डभरा भजन मंडली द्वारा अघोरेश्वर से जुड़े भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 12.00 बजे से 3.30 के मध्य सामुहिक प्रसाद वितरण का आयोजन संपन्न हुआ जिसमे महिला पुरुष एवं बच्चो कतार बद्ध होकर श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया । 4.30 बजे संत बाबा प्रियदर्शी राम जी ने पूज्य अघोरेश्वर के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाए साथ ही आशीर्वचन के जरिए मानव जीवन के आध्यात्मिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।


















