जगदलपुर / छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें वो महिलाओं और पुरुषों को साड़ी और लूंगी बनियान बांटते नजर आ रहे हैं।
चलिए इस बात को हम विस्तार से बताते हैं कवासी लखमा अपनी विधानसभा क्षेत्र कोटा में एक आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। अपने क्षेत्र के वोटरों के बीच कई मुद्दों पर उन्होंने बात की जहां जन चौपाल खत्म हुआ। उसके बाद उन्होंने अपने वोटरों को साड़ियां और लूंगी बनियान बाटी जिसका किसी ने वीडियो बना लिया जिसमें साफ दिखाई दे रहा है।
हालांकि विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में तनातनी शुरू हो गई है आरोप प्रत्यारोप का दौर एक बार फिर से चल पड़ा है। तो वहीं विपक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी स्थिति बिगड़ते देख आबकारी मंत्री कपड़े देकर मतदाताओं को लुभा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि कवासी लखमा की स्थिति इस विधानसभा चुनाव में अब अच्छी नहीं है तो कब मतदाताओं को खरीद रहे हैं। और वे इस बार चुनाव भी नहीं जीतेंगे। उन्होंने इलाके के लोगों के लिए कुछ भी अच्छा कार्य नहीं किया है। अब चुनाव सर पर है तो कपड़े वितरण कर ग्रामीणों को बहला फुसला रहे हैं।










