लखनऊ, तमिलनाडु / लखनऊ से 17 अगस्त को पुनालुर मदुरे एक्सप्रेस ट्रेन 63 यात्रियों को तीर्थ स्थल तमिलनाडु मदुरै लेकर जा रही थी। जो शनिवार की सुबह तड़के 5:15 बजे अचानक ट्रेन की प्राइवेट कोच में भयावर आग लग गई देखते ही देखते पूरा कोच जल गया

उल्लेखनीय है की एक्सप्रेस ट्रेन के प्राइवेट कोच में लगभग लखनऊ के 63 यात्री सवार थे। जिसमें आज सुबह कॉफी बनाने के लिए सिलेंडर को चालू किया कि अचानक वह फट गया। फिर क्या ट्रेन में सवार 10 लोगों की जलकर मौत हो गई। जिसमें बाकी लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। फिलहाल रेलवे की ओर किसी प्रकार की जानकारी नहीं आई है की मृतकों की संख्या और कितनी है। अवैध तरीके से सिलेंडर को ट्रेन में ले जाया जा रहा था। जिससे यहां घटना हुई है।
मदुरै में दो दिनों के लिए ट्रेन रुकी हुई थी, 5:45 में रेलवे को इसकी सूचना मिली तत्काल ही दमकल विभाग को बुलाया गया घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पूरी बोगी जल गई थी, गनीमत की बात यह रही की रेलवे के कर्मचारियों ने दूसरे बगियां को अलग कर दिया था जिससे उसमें आग नहीं लगी नहीं तो स्थिति और गंभीर हो जाती। लखनऊ से सवार सभी लोग 30 अगस्त को वापसी थी।
इस एक्सप्रेस ट्रेन की प्राइवेट कोच में जितने भी लोग सवार थे सभी की पहचान किया जा रहा है रेलवे की ओर से मृतकों को 10 लख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है सीएम योगी इस दुखद घटना की पाल-पाल खबर ले रहे हैं।










