तमनार- जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा 28 जुलाई 2022 ’’विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ एवं ’पृथ्वी संरक्षण दिवस’ के अवसर ग्राम तमनार में जागरूकता कार्यक्रम एवं संयंत्र निकटस्थ ग्राम कचकोबा के शासकीय हाई स्कूल में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाएॅ उपस्थित रहें। जिनसे हेपेटाइटिस एवं इसके लक्षण, निवारण के कारणों पर विस्तृत परिचर्चा की गई। वहीं चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में विद्यालयीन छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाई।
गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को सम्पूर्ण विश्व में ’’विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ मनाया जाता है। कार्यक्रम आयोजन मुख्य प्रयोजन समुदाय को हेपेटाइटिस बीमारी के बताना व जागरूक करना है। दरअसल हेपेटाइटिस लिवर की एक गंभीर बीमारी है। जो कई तरह के वायरस, बैक्टिरिया या परजीवी के कारण हो सकती है। ज्ञातव्य हो कि दूनियाॅ भर में कैंसर से होने वाली मौतों का कारण लिवर कैंसर है। वर्तमान में परिप्रेक्ष्य में हेपेटाइटिस एवं इसके कारण, लक्षण एवं निवारण के प्रति लोगों का जागरूक करने के लक्ष्य को लेकर ही उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार अंतर्गत संचालित संजीवनी के

चिकित्सक डाॅ. हेमेन्द्र साहू ने उपस्थित महिलाओं को उक्त बीमारी के विषय में विस्तार से समझाया व जागरूक व सतर्क रहने की सलाह दी।
इस दौरान निकटस्थ ग्राम कचकोबा के शासकीय हाई स्कूल में 28 जुलाई 2022 ’पृथ्वी संरक्षण दिवस’ का आयोजन भी किया गया। जहाॅ पर संस्थान में अध्ययनरत के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक व बालिकाएॅ बड़े ही उत्साह से कर सहभागिता की। इस दौरान आयोजित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने पृथ्वी संरक्षण के विषय में अपनी अपनी भावनाओं को चित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया। वहीं

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के विषय में श्री राजेश रावत ने इस वर्ष के थीम ’हेपेटाइटिस केयर को आपके करीब लाना’ के विषय में परिचर्चा करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हेपेटाइटिस के बारे में जानना, जागरूक होना लोगों की देखभाल और स्वास्थ्य की जानकारी देना है। वहीं श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार ने अपने विचार साझा करते हुये कहा कि बीमारियो के विषय में जानना व उन सावधानियों को अपनाना अपने आप में एक उपचार है। एक जिम्मेदार कारपोरेट से संबंधित होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम आम जनमानस को इन घातक बीमारियों से अवगत कर उन्हे जागरूक रखें।
इस अवसर पर उपस्थित जनमानस के मध्य हेपेटाइटिस केयर संबंधित प्रश््रनोत्तरी का आयोजन भी किया गया। वहीं विभिन्न ग्रामों में कार्यरत स्वास्थ्य संगिनियाॅ वात्सल्य केन्द्र व स्व सहायता समूहों के मध्य व घर घर जाकर हेपेटाइटिस से बचाव हेतु जागरूक रहने का आग्रह किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान श्री संतोष यादव, उप सरपंच, ग्राम पंचायत कचकोबा, श्री जायसवाल जी, प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल, कचकोबा, कार्यालयीन समस्त स्टाफ, स्वास्थ्य संगिनियाॅ, स्व सहायता समूह की महिलाएॅ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में टीम सीएसआर के श्री अमित चैधरी, श्री आनंद पण्डा का योगदान महत्वपूर्ण रहा।










