सारंगढ़ बिलाईगढ़ / 76 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यालय नागरिक आपूर्ति निगम में जिला प्रबंधक श्रीमान सूर्यकांत शुक्ला ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान गाकर तिरंगा को सलाम किया। लेखपाल रजनीश चंदेल, सुनील देवांगन पीडीएस इंचार्ज तथा कार्यालय के अन्य भी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। नागरिक आपूर्ति निगम सारंगढ़ में शान से लहराया तिरंगा, जहां सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद एक नवगठित रूप में दिखाई दिए तथा अनेक प्रकार की अब उपलब्धियां को अपने नाम कर रहा है। जैसे ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ एक नया जिला बना पीडीएस कार्य सुगमता और सुचारू रूप से निरंतर आगे बढ़ रहा है। जो किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को जिला प्रबंधक ने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।










