spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

एनटीपीसी लारा में हर्षोलास से मनाया गया 77वां स्वतन्त्रता दिवस

spot_img
Must Read

एनटीपीसी लारा में देश का 77 वें स्वतन्त्रता दिवस, आज़ादी का अमरूत महोत्सव के रूप में राष्ट्र भक्ति एवं हर्षोल्लाष के साथ मैत्री नगर में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री दिवाकर कौशिक द्वारा ध्वजा रोहण किया गया । इस अवसर पर स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए

 उपस्थित कर्मचारिगण, उनके परिजन एवं ग्रामीणों को संबोधित कर देश हित में एनटीपीसी द्वारा दी जा रहे सेवायों को याद की तथा साभिकों देश हित में कार्य करने के लिए आग्रह किया । एनटीपीसी द्वारा देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए एनटीपीसी बिद्युत उत्पादन में नई नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है। एनटीपीसी की उपलब्धियों के साथ साथ एनटीपीसी लारा भी दिनो दिन प्रगति पथ पर अग्रसर है। इस वित्त

 वर्ष में अबतक 84.93 प्रतिशत पीएलएफ़ पर 4402.65 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन कर पूरे एनटीपीसी में चौथी स्थान पर है। लारा जैसी नई परियोजना के लिए यह उपलब्धि सरहनीय है, जो की उज्जल भविष्य की सूचक है। इस अवसर पर परियोजना में सराहनिय कार्य करने वाले कर्मचारियों, सी आई एस एफ, संविदा श्रमिकों को मानवीयता पुरस्कार, मेरिटोरियस अवार्ड, सुरक्षा पुरस्कार एवं

 प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान मेन रखते हुए अलग अलग कचरे का सही प्रबंधन के लिए वरिष्ठ कर्मचारियों को डस्ट बिन वितरण किया गया एवं संविदा श्रमिकों को थैला वितरण श्रीमती सीमा कौशिक, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति द्वारा किया गया। इस मौके पर बाल भवन, स्टेप्पिंग स्टोन स्कूल एवं गुरुकुल स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सुबह श्री अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण द्वारा प्लांट परिशर में ध्वजा रोहण किया

 गया। इस अवसरपर सभी महाप्रबंधकगण एवं कर्मचारियों की उपस्थिती रही। एनटीपीसी लारा में प्रेरिता महिला समिति द्वारा संचालित बाल भवन एवं स्टेपिंग स्टोन स्कूल में भी छोटे छोटे नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण , प्रेरिता महिला समिति की वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सदस्या, कर्मचारी, उनके परिजन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!