रायगढ़ – कांग्रेस पार्टी देश में राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। महिलाओं की भागीदारी राजनीति में बढ़े इसलिए कांग्रेस ने देशभर में ‘Shakti Super She’ कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। जिसे लेकर राजधानी के राजीव भवन में 14 अगस्त 2023 सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में “Super Shakti SHE” कार्यक्रम की शुरुवात कर दी है। तो वहीं रायगढ़ युवा कांग्रेस ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी कर ली है।
बता दें कि यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश के साथ- साथ जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण की झलकियां दिखाई देगी।
युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला हिस्सा लेकर अपने हक और हिस्सेदारी का परिचय देते हुए जिला कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण करेंगी।

आयोजित कार्यक्रम को लेकर
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि
“Shakti Super SHE” कार्यक्रम के तहत भारतीय युवा कांग्रेस देश भर में प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर Shakti क्लब के जरिए महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी। इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित होगा की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमें कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस उनकी मदद कर उन्हे सशक्त करेंगे।
जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस रायगढ़ जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में आज देश भर में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर अनेकों प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए है। महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे है महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है इस असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने “Super Shakti SHE” कार्यक्रम की शुरुवात की है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने हमेशा प्रयास किया है ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आए इसके चलते भारतीय युवा कांग्रेस ने संगठन स्तर पर 33% महिला आरक्षण के तहत संगठन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी हो इसका प्रयास किया है, आगे उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी में युवा कांग्रेस ने नारी सक्ति की उपस्थिति में पोस्टर लांच किया है,जिसकी सुरूवात
स्वतंत्रता दिवस पर महिला नेतृत्व के द्वारा कांग्रेस कमेटी में झंडा फहरा कर किया जाएगा,उक्त पोस्टर लांच युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पांडे एवं कार्यक्रम में महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, दीपक पांडे,शेख ताज़ीम,शकील अहमद,गोरेलाल भी मौजूद रहे।
Super Shakti SHE” कार्यक्रम की कार्यक्रम की सुरवात में पोस्टर लांच किए जाने के दौरान मुख्य रूप से महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष अरुणा चौहान, प्राची दुबे,रीना सारथी,सत्यभामा सिंह, दीक्षा तिवारी,विजया अजगल्ले, पल्लवी मंहत, पुष्पा चौहान, हर्षिता बरेठ, चैनिता पटेल, चेन्सी चौहान, मनीषा साहू, नेहा चौहान, पूर्णिमा खड़िया, प्राची दुबे, रीना सारथी, दीक्षा तिवारी, किरण बरेठ के साथ अन्य महिला कांग्रेस नेत्री उपस्थित रही साथ ही युवा कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे सोसल मीडिया के जिला संयोजक नितेश ठेठवार, जिला महासचिव लोकेश देवांगन,सजन श्रीवास, दुर्गेश मौजूद रहे।।










