spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

अभूतपूर्व एका का संदेश देने भव्य रूप से होगा महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन

spot_img
Must Read

त्रिलोक महमिया एवं बजरंग अग्रवाल सर्वसम्मति से जयंती प्रभारी बनाये गए

रायगढ़ :- नगर के अग्र समाज द्वारा अपने कुल पुरोधा महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम और उत्साह से मनाई जाती है। इस वर्ष 15 अक्टूबर को महाराजा श्री की 5147 वीं जयंती भव्य रूप से आयोजित करने अग्र बंधुओ की शनिवार को श्री अग्रसेन भवन में संपन्न अहम बैठक के दौरान सर्वसम्मति से त्रिलोक महमिया एवम बजरंग अग्रवाल (जूटमिल) को श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का प्रभारी बनाया गया। बैठक के दौरान घर घर एकता का अभूतपूर्व संदेश देने अग्रसेन जयंती का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न होगा। समाजसेवी सुनील लेंध्रा ने जयंती महोत्सव के प्रभारी हेतु त्रिलोक महमिया के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका पूर्व पार्षद अनूप रतेरिया सहित समस्त अग्रजनो ने कर तक ध्वनि से स्वागत किया। वही मुकेश मित्तल कलानौरिया ने बजरंग अग्रवाल (जूटमिल)के नाम का प्रभारी हेतु प्रस्ताव रखा। जिस पर राजेश बेरीवाल एवं उपस्थित सभी अग्र बंधुओ ने स्वागत किया।
बैठक के दौरान जयंती को भव्य रूप से मनाए जाने के लिए
चर्चा हुई। शोभायात्रा को भव्य रूप देने भी अग्रजनों ने सहमति जताई। जयंती की रूपरेखा हेतु बैठक के दौरान सुझाव भी मांगे गए जिस पर यूवाओ सहित वरिष्ठ जनों से अपनी खुलकर राय रखी। जयंती के आयोजन के दौरान समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े अग्रजन की सहभागिता के लिए भी विचार विमर्श किया गया। शहर के कोने कोने में मौजूद अग्र बंधुओं को जोड़ने के लिए पृथक जोन बनाए जाने का निर्णय लिया गया। ताकि सभी अग्र बंधुओं को जयंती के आयोजन से जोड़ा जा सके। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्रदेश स्तरीय एवम राष्ट्रीय स्तर से जुड़े वरिष्ठ अग्रबंधु को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने पर विचार हुआ। अग्रसेन जयंती हेतु आयोजित बैठक के दौरान सागर महमिया,बाबूलाल अग्रवाल,बजरंग महमिया,बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा),सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा),मुकेश मित्तल कलानोरिया, सुरेश गोयल,सुशील रामदास,प्रदीप गर्ग,प्रमोद अग्रवाल (मेडिकल),अनिल अग्रवाल (एयरटेल),त्रिलोक महमिया,राकेश अग्रवाल (चूड़ी),निर्मल अग्रवाल, विक्की पुष्पक,आनंद बेरीवाल,सुभाष अग्रवाल (चिराग),किशन अग्रवाल,रमेश छापरिया,मुकेश गोयल (कालिंदी कुंज),कमल सावड़िया,शक्ति अग्रवाल,अनूप रतेरिया,बजरंग अग्रवाल (जूटमिल),मनीष पालीवाल, कौशल अग्रवाल,विमल अग्रवाल, राजेश बेरीवाल,मनोज अग्रवाल (होंडा),अनिल अग्रवाल (चीकू),ओमी अग्रवाल, राजा जैन, तरुण संजीवनी,आशुतोष अग्रवाल,राहुल महमिया, दिनेश गर्ग,अजय अग्रवाल (नई पीढ़ी), विकास केड़िया, कमल अग्रवाल (परले),गणेश अग्रवाल,संजय तायल,राकेश बापोडिया,मोनिक सिंघल, मनीष दवाई,आनंद गर्ग,शिव तायल,आनंद नहाडिया,सरस गोयल, संजय अग्रवाल (कोसा),अशोक लॉज, नीरज कुडुमकेला, शिबू जिंदल,संजय पत्थलगांव सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधू मौजूद रहे

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!