रायगढ़ / सोमवार की सुबह वार्ड नंबर 24 और 25 के रहवासियों ने भारी संख्या में बोईरदादर चौक में धरना प्रदर्शन किया, सड़क की मांग को लेकर

उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर 24 और 25 की बरसों से केवल एक ही मांग मुख्य मार्ग सड़क को लेकर जो सालों से बद से बदतर हो चुकी है। बरसात के दिनों में उसमें चलना दूभर हो जाता है।
जिसमें शहर सरकार में कई विधायक आए और गए, चाहे पक्ष के या विपक्ष के उन्हें रहवासियों से किसी भी प्रकार का सरोकार नहीं रहा। जिसे देखते हुए आज सुबह से ही सड़क पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर सैकड़ों मोहल्ले वासी बैठे। जिसका कई बार पार्षदों विधायक द्वारा भूमि पूजन भी किया गया है। सड़क निर्माण को लेकर उसके बावजूद भी यह सड़क नहीं बन पा रही थी। स्थानीय कुछ भू माफियाओं की सरपरस्ती में यह सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था। कुछ भूमाफिया इसे अपनी जमीन बताकर आए दिन सड़क निर्माण पर रोड़ा अटका देते थे। जिससे हमेशा मोहल्ले वासियों को दो-चार होना पड़ता था।

नौबत तो यहां तक आ चुकी थी कि मोहल्ले वासी ही चंदा लेकर खराब सड़कों पर मुरूम गिरा कर उसमें आना-जाना करते थे।

मौके पर पहुंची पुलिस बल की टीम सहित प्रशासनिक ने मौका मुआयना किया और सही पाए जाने पर तत्काल ही एसडीएम ने सड़क निर्माण की आदेश दिया। कुछ ही क्षण में सड़क निर्माण का कार्य शुरू भी कर दिया गया है वार्ड नंबर 24, 25 के रहवासियों ने यह धरना प्रदर्शन खत्म किया।







