रायगढ़ । दिनांक 21-7 -2023 को शासकीय पी.डी. वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु ईवीएम प्रदर्शन वेन के माध्यम से ई वी एम एवं वीवीपीएटी मशीन का डेमो विद्यार्थियों दिखाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने ईवीएम वेन का स्वागत करते हुए युवाओं को निर्भीक होकर बिना प्रलोभन में आए योग्य प्रतिनिधियों का चयन करने को कहा। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.उषा नायक ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम युवाओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु चलाया जा रहा है । “स्वीप सतरंगी माह ” 2 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों को मतदान के प्रति
जागरूक करने हेतु भाषण ,पोस्टर ,नारा लेखन ,बाइक रैली ,स्लोगन लेखन आदि कार्यक्रम का आयोजन किए जाएंगे इसी कड़ी में प्रोफेसर ताम्रध्वज साय पैकरा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ने ईवीएम में मतदान करने की प्रक्रिया को छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया कार्यक्रम के अगली कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रीति तन्ना टांक ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चलाया जा रहा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु प्रपत्र -6 व ऑनलाइन ऐप के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम के अंत में प्रोफ़ेसर हेमकुमारी पटेल ने देश के निर्वाचन में युवाओं की भागीदारी व एक वोट के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम में विशेष सहयोग ईवीएम प्रदर्शन वैन जिला रायगढ़ से आए कमलेश मिश्रा, सुमन चौहान, पद्मिनी राज ,सुभद्रा यादव ,डोल कुमारी देवांगन ,विनीत लकड़ा महाविद्यालय के समस्त अधिकारी , कर्मचारियों व विद्यार्थियों का रहा ।
*तारापुर विद्यालय में स्कूली विद्यार्थियों ने लिया मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प …*
स्वीप कार्यक्रम के तहत18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को मतदान से अनिवार्यता जोड़ने के अभियान को अब स्कूल कॉलेजों में भी गति देने लगे हैं इसी कड़ी में हायर सेकेंडरी स्कूल तारापुर के छात्र – छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लेते हुए अपने विद्यालय में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे एनएसएस के राज्यपाल पुरस्कृत वालेंटियर नीरज सहीस एवं करण सारथी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की भी उपस्थिति रही ।