spot_img
Thursday, November 21, 2024

मानवता को शर्मशार कर देने वाली मणिपुर की घटनाओँ को छत्तीसगढ़ से जोड़े जाने के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा नरेंद्र मोदी का पुतला दहन

spot_img
Must Read

रायगढ़ – मणिपुर हिंसा मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं ने पीएम की निंदा की है,और रायगढ़ में युवा कांग्रेस के शहर जिलाअध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया, ज्ञात हो कि मणिपुर में हिंसा चरम सीमा पर है,और कल वहाँ की एक ऐसी वीडियो वायरल हुई, जिसमे बालात्कार के बाद,पूरे गाँव मे नग्न अवस्था मे 2 महिलाओं को घुमाए जाने का कृत्य किया गया है, जो मानवता को शर्मशार कर देने वाला है, उक्त घटना के वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर विवाद मामले पर

 बोलते हुए छत्तीसगढ़ को भी जोड़ दिया जिसके बाद छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने इसका विरोध करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री के बयान में छत्तीसगढ़ का जिक्र आने पर युवा कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व समस्त प्रभारियों एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर ने विरोध जताते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र आरएसएस भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए साथ ही शहर के स्टेशन चौक में काली पट्टी बांध कर नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानुन व्यवस्था मजबुत करने की बात कर रहे हैं जबकी इस वक्त मणिपुर पर भाजपा का शासन है,औऱ मणिपुर

 जल रहा है,ऐसे स्थिति में विवाद की स्थिति आखिर इतनी भयंकर कैसे हो गई इसपर भाजपा के खिलाफ सवाल खड़ा हो रहा है,प्रधानमंत्री मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री मोदी की कोई संजीदा नही आना,एवम इतने विलंब से प्रतिक्रिया देने पर भी कई सवाल सामने खड़े होते हैं,युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार कानुन व्यवस्था सुधारने की बात कर रहे यह उचित है पर उन्हें सबसे पहले उन्हें भाजपा शासित राज्यों को समझाना चाहिए मणिपुर विवाद मामले में बोलते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ को जोड़ने की कोशिस की है,मोदी सरकार निरंतर छत्तीसगढ को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं, श्री जायसवाल ने कहा हमारा प्रदेश प्रेम और विश्वास का प्रदेश है,जहां भाई चारा को महत्व दिया जाता है उन्होंने मोदी सरकार द्वारा मणिपुर की तुलना छत्तीसगढ से करने पर छतीसगढ़ की जनता से क्षमा मांगने की बात कही है।
उक्त पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पांडे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर शर्मा नारायण घोरे,सत्यप्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे,युवा नेताओ औऱ पुलिस की बीच काफी संघर्ष के बाद युवा कांग्रेस नेता नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने में पूर्णतः सफल रहे,उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव, जिला उपाध्यक्ष अज़हर हुसैन,जिला महासचिव अनुराग गुप्ता जिला,महासचिव अखलाक खान,महासचिव तरुण गोयल,महासचिव प्रीतम पंडा, महासचिव लोकेश देवांगन,अजय सागर,सोसल मीडिया संयोजक नितेश ठेठवार,सुमित सिंह,वैभव चौबे, सोनू पुरोहित,नितेश शर्मा,प्रयाग सिंह ठाकुर,रितेश तिवारी, शिव चौहान,सजनश्रीवास,मो.अरबाज, भूपेश सिंह ठाकुर, विक्की,आसिफ खान एवं सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता शामिल रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
IMG-20231118-WA0031
IMG-20241105-WA0012
IMG-20241105-WA0008
IMG-20241105-WA0010
IMG-20241105-WA0013
IMG-20241105-WA0011

IMG-20241105-WA0019
IMG-20241105-WA0004
IMG-20241105-WA0018
IMG-20241105-WA0006
IMG-20241105-WA0017
IMG-20241105-WA0007
IMG-20241105-WA0020
IMG-20241105-WA0005
IMG-20241105-WA0016
IMG-20241105-WA0015
IMG_20241104_201229
IMG-20241028-WA0001
IMG_20241104_201245
IMG-20241105-WA0014
spot_img
spot_img
Latest News

हत्या के 24 घंटे के भीतर लैलूंगा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, पत्नी निकली पति की कातिल

लैलूंगा पुलिस ने हत्या के अपराध में आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, लैलूंगा के पहाड़लुडेग की घटना 18...

More Articles Like This

error: Content is protected !!