रायगढ़ / दिव्य शक्ति के नेतृत्व में लगातार दूसरे वर्ष भी भारी सफलता मिली। इस साल भी मोटर ड्राइविंग की निशुल्क क्लास में बढ़-चढ़कर युवा वर्ग ने हिस्सा लिया काफी उत्साह के साथ अपनी ट्रेनिंग को कंप्लीट किया।

जिसका समापन भव्य रहा, 19 जुलाई को रामलीला मैदान में आयोजित किया गया था। जिसमें सराफा एसोसिएशन के श्याम ज्वेलर्स श्याम सुंदर अग्रवाल, राम भगत लक्ष्मीनारायण से पवन अग्रवाल, आभूषण ज्वेलर्स से जोगेंद्र, सुनालिया ज्वेलर्स राहुल सोनी, पदाधिकारियों तथा अतिथियों ने इस नेक कार्यक्रम का अपने हाथों से समापन किया गया।
हर नए सेशन में दिव्य शक्ति में अतिथियों की उपस्थिति रही, जयंत ठेठ वार सभापति नगर निगम, पूनम सोलंकी नेता प्रतिपक्ष, जानकी काटजू महापौर नगर निगम रायगढ़, आनंदिता बंदोपाध्याय जिंदल लेडीज क्लब अध्यक्ष, संजीव चौहान, वाइस प्रेसिडेंट लाइजनिंग जिंदल, आकाश अग्रवाल दुल्हन साड़ी शोरूम, रोटरी स्टील सिटी के प्रेसिडेंट संजय सोनी, विजय एन आर, सुशील रामदास, इन तमाम हस्तियों ने सभी युवाओं का उत्साहवर्धन किया इस भव्य कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर ना केवल आगे बढ़ने की प्रेरणा दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी।

गौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी 2022 में निशुल्क दिव्य शक्ति की ओर से 100 युवाओं को मोटर ड्राइविंग की क्लासेस दी गई थी। इस वर्ष भी 100 युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार के अवसर दिलाने के लिए अध्यक्ष कविता बेरीवाल ने हर संभव प्रयास किया कि आज किसी न किसी जगह पर काम कर रहे हैं।
दिव्य शक्ति से प्रशिक्षण लेने के बाद आज कोई युवा बेरोजगार नहीं है कहीं ना कहीं किसी न किसी जगह पर कार्यरत है चाहे वह होटल, हो या फिर उद्योग, किसी भी बड़े व्यापारी के यहां कोई कार्य कर रहा है तो एक युवा नटवर स्कूल की प्रिंसिपल की गाड़ी को चला रहा है।

आपको बताना चाहेंगे कि दिव्य शक्ति से दूर-दूर से युवा जुड़ रहे हैं। इस भागती दौड़ती जिंदगी में जहां रोजगार पाना एक नामुमकिन सा हो गया है। उसी बीच कविता बेरीवाल ने बेरोजगारों लड़कों को अपने पैरों पर खड़े कराने का बीड़ा उठाया है। निम्न परिवार के हो उच्चतम परिवार के सभी को समान दृष्टि से कार चलाने का प्रशिक्षण लगातार दिया जा रहा है। केवल रायगढ़ शहर की नहीं बल्कि, सारंगढ़, बरमकेला, धरमजयगढ़, छाल, खरसिया, के लोग भी इनसे जुड़ रहे हैं। जरूरतमंदों के लिए मानो तो यह किसी वरदान से कम नहीं।
दिव्य शक्ति ने बनाया जिम्मेदार
यहां हमने एक युवा से बात की तो उसने बताया कि बेरोजगारी की मार झेल रहे, कई प्रकार से मानसिक परेशानियों से भी जूझ रहे थे काम ना होने के कारण, लेकिन इसी तरह वो दिव्य शक्ति से जुड़े गाड़ी चलाना सिखा और अच्छी जगह में काम मिला।
दिव्य शक्ति मतलब आत्मनिर्भरता की ओर एक क़दम
दिव्य शक्ति का कहना है कि आप हमें समय दो हम आपको आत्मनिर्भरता देंगे इसका मतलब है कोई भी अगर बेरोज़गारी झेल रहा है तो उसमें कोई न कोई हुनर डालने का दिव्य शक्ति वादा करती है
लड़कियों के लिए तो बहुत सारे प्रोजेक्ट है ही , लड़कों के लिए भी कारपेंटर इलेक्ट्रिशियन ,सैलून टेलरिंग का काम सिखा सकते हैं
कविता बेरीवाल समाज के लिए एक पारदर्शी आईना है जो निस्वार्थ भाव से निशुल्क इतनी बड़ी संख्या में और लोगों को प्रशिक्षण लगातार दिया जा रहा है। जो इस समाज में सच्ची जिसे सेवा भाव कहते हैं हमारे देश के सबसे मजबूत स्तंभ युवाओं को आत्म निर्भर बनाना। दिव्य शक्ति की सभी सम्माननीय सदस्यगण भी उपस्थित रहे।










