रायगढ़ / छत्तीसगढ़ प्रदेश जो कि धान के कटोरा के नाम से भी प्रसिद्ध है और यहां बहुतायत संख्या में निवासरत जनता किसान के पेशे से अपने खेतों को उपजाऊ बनाकर प्रदेश के मुखिया और किसान भूपेश बघेल के संदेशों को मूर्त रूप दे रही है।
कांग्रेस नेता अनिल अग्रवाल चीकू ने बताया कि रायगढ़ जिला के भौतिक संरचनाओं के तहत और ब्रिटिश गेजेटियर के अनुसार रायगढ़ सहित इसके इर्द-गिर्द डेढ़ गुना बारिश होती है और यहां का किसान वर्षा ऋतु के पानी से अपने खेतों के खेती के लिए ज्यादा निर्भर है तो हम भी खेती के मायने को समझकर खेतों में धान उगाने के उद्देश्य के तहत से थरहा निकालकर रोपा लगाने की ओर बढ़ रहे हैं।
कांग्रेस नेता अनिल चीकू ने खेतों में थरहा निकालने की फोटो और वीडियो को वायरल किया और बताया कि एक किसान भूपेश बघेल जो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जो हर एक किसान के सुख-दुख को जानते हैं।उनकी कांग्रेस की सरकार में किसानों को लाभान्वित करने के लिए वृहद स्तर पर योजनाएँ प्रदेश स्तर पर लागू है जिसके कारण आत्मनिर्भर किसान और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का सपना साकार है।


















