कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है देवपहरी वाटरफॉल में जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले 4 युवा पिकनिक मनाने रविवार को गए थे जिसमें दो युवक दो युवतियां शामिल थे। 11:00 वो देवपहरी पहुंचे। कोरबा से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां मनमोहक दृश्य आपको देखने को मिलेगा, पिकनिक मनाते समय 4:00 बजे अचानक से बारिश होने लगी जिससे देवपहरी वाटरफॉल का जलस्तर बढ़ गया।किसी तरह अपनी जान बचाकर चारों लोग बने चबूतरे के छज्जे के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई तो वही आसपास के ग्रामीणों ने इस भयवर दृश्य को देखकर तत्काल ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई मौके पर गोताखोरों के घंटों मशक्कत के बाद चारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।