रायगढ़ / शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:30 से 2:00 के बीच जूट मिल थाना क्षेत्र बाजीराव पारा में हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

गौरतलब हो कि बाजीराव पारा में पूर्व में जहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान थी उस घर से लगकर एक विशालकाय बरगद का पेड़ है जिसकी टहनी पहले ही टूट कर सड़क पर गिरी हुई थी जिसकी वजह से हाईटेंशन बिजली की तार सड़क के उस पार गिर गई, मेडिकल दुकान में काम करने वाले युवक अपनी टीवीएस लूना में मेडिकल संबंधित दवाइयों को लेकर किसी दुकान में डिलीवरी देने जा रहा था अचानक से तार की चपेट में आने पर मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। देखते ही देखते मोहल्ले में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम अनिरुद्ध गुप्ता बताया जा रहा है जो गांजा चौक स्थित गुरु मेडिकल में काम करता था। तत्काल ही बिजली विभाग को इस घटना की सूचना दी गई विभाग की ओर से बिजली को आनन-फानन में बंद किया गया, घटनास्थल पर पहुंची जूटमिल पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां आगे की कार्यवाही की जाएगी।


पहले से टूटी थी पेड़ की डाली
बरगद का विशालकाय पेड़ बाजीराव पारा में है पेड़ की शाखा 11 केवी लाइन में गिरने के कारण 11 केवी लाइन का तार टूटा है । जिसकी वजह से हाईटेंशन तार टूट कर नीचे सड़क पर आ गिरा था।
सुनील साहू, कार्यपालन अभियंता बिजली विभाग रायगढ़







