spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

चोरी लैपटॉप के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने भेजा रिमांड…

spot_img
Must Read

रायगढ़ । धरमजयगढ़ पुलिस ने मनोज जनरल एंड ट्रेडर्स दुकान से 2-3 जुलाई के दरमियानी रात दुकान से चोरी हुए लैपटॉप के मामले में आज 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । 5 जुलाई को वार्ड क्रमांक 11 धरमजयगढ़ में रहने वाले मनोज अग्रवाल ने थाना धरमजयगढ़ में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2-3 जुलाई के दरमियान अज्ञात चोर दुकान के टेबल में रखे लैपटॉप को चोरी कर ले गया है । धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का पंजीबद्ध कर घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये । सीसीटीवी फुटेज में चेहरे को कपड़े से ढका एक युवक का थानाक्षेत्र के आदतन बदमाश सागर सारथी से मिलता-जुलता था । पुलिस ने संदेही सागर सारथी की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया । संदेही से मनोज जनरल एंड ट्रेडर्स में चोरी के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने साथी विजय ठाकुर और लखन सिंह के साथ चोरी करना बताया । तत्काल अन्य दोनों आरोपियों को दबिश देकर हिरासत में लिया । आरोपी (1) सागर सारथी पिता सुनील सारथी 19 वर्ष निवासी धर्मजयगढ़ (2) विजय ठाकुर पिता राम सिंह 28 वर्ष सा धर्मजयगढ़ (3) लखन सिंह पिता जवाहर सिंह 29वर्ष सा तिफरा बिलासपुर हाल पता धरमजयगढ़ से चोरी लैपटॉप कीमती करीबन 20,000 रूपये की बरामदगी की गई है जिन्हें आज नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!