रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आज राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले को कांग्रेस नेता व जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राज्य के कर्मचारियों के हित में अहम फैसला बताया है। शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के वेतन वृद्धि का यह फैसला लिया था । और अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5% की वृद्धि का बड़ा फैसला लिया गया है। लगातार प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारी वर्ग के लिए जा रहे फैसले यह बताता है कि सरकार सभी वर्ग के लिए संजीदा है और समय के साथ-साथ सभी वर्ग के लिए काम किया जा रहा है। कर्मचारियों के हित में लिए गए इस अहम फैसले से प्रतिवर्ष सरकार द्वारा लगभग 1 हजार करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा। इस ऐतिहासिक फैसले के लिए कांग्रेस कोषाध्यक्ष शंकरलाल ने माननीय मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के समस्त मंत्री और पूरे कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब भरोसे की सरकार है जो हर वर्ग के बारे में सोचती है एवं उनके हितों के लिए काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के करीब साढ़े 8 लाख अधिकारियों कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 5% वृद्धि का लाभ मिलेगा।


















