मितानिनों को जल्द भुगतान करने विधायक ने दिए अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश
रायगढ़-विधायक प्रकाश नायक के कार्यप्रणाली का हर वर्ग कायल है।यही कारण है कि जनहित कार्यों को लेकर मायूस होने वाले लोग इनसे मिलकर संतुष्ट नजर आते है।बताना लाजमी होगा कि आमजन की समस्याओं से रूबरू होने व उनका त्वरित निराकरण करने रोजाना अपने कार्यालय में लोगो की समस्याओं से अवगत हो उसका समाधान भी करते है।ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को भी देखने को मिला।जहा वार्ड क्रमांक 26 कृष्णा नगर की दर्जनों महिलाए विधायक के समक्ष उपस्थित हुई।जिन्होंने वार्ड के पार्षद पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विधायक प्रकाश नायक पर विश्वास जताते हुए सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम सहित आंगनबाड़ी निर्माण के मांग लिए निवेदन किया गया।वही वार्डवासीयो की
समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मांग के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध कराने आश्वशत किया गया।
मितानिनों ने की लंबित भुगतान के लेटलातीफी की शिकायत मितानिनों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर आज शहर के दर्जनों मितानिनों द्वारा विधायक प्रकाश नायक से सौजन्य मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।वही मितानिनों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए विधायक द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द ही राशि प्रदान करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


















