spot_img
spot_img
Friday, March 14, 2025

वार्ड क्रमांक 26 के रहवासियों ने जताया वार्ड पार्षद की कार्यप्रणाली पर जताया आक्रोश विधायक प्रकाश नायक के समक्ष की वार्ड में विकास कार्यों की अपील

spot_img
Must Read

मितानिनों को जल्द भुगतान करने विधायक ने दिए अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश
रायगढ़-विधायक प्रकाश नायक के कार्यप्रणाली का हर वर्ग कायल है।यही कारण है कि जनहित कार्यों को लेकर मायूस होने वाले लोग इनसे मिलकर संतुष्ट नजर आते है।बताना लाजमी होगा कि आमजन की समस्याओं से रूबरू होने व उनका त्वरित निराकरण करने रोजाना अपने कार्यालय में लोगो की समस्याओं से अवगत हो उसका समाधान भी करते है।ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को भी देखने को मिला।जहा वार्ड क्रमांक 26 कृष्णा नगर की दर्जनों महिलाए विधायक के समक्ष उपस्थित हुई।जिन्होंने वार्ड के पार्षद पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विधायक प्रकाश नायक पर विश्वास जताते हुए सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम सहित आंगनबाड़ी निर्माण के मांग लिए निवेदन किया गया।वही वार्डवासीयो की

 समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मांग के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध कराने आश्वशत किया गया।
मितानिनों ने की लंबित भुगतान के लेटलातीफी की शिकायत मितानिनों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर आज शहर के दर्जनों मितानिनों द्वारा विधायक प्रकाश नायक से सौजन्य मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।वही मितानिनों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए विधायक द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द ही राशि प्रदान करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!