spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

सारंगढ़ टीआई सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन सारंगढ़ पुलिस की गांजा रेड कार्यवाही…..

spot_img
Must Read

पल्सर बाइक पर गांजा लेकर आ रहा युवक को नाकेबंदी कर किया गया गिरफ्तार….

आरोपी से 18 किलो गांजा और नई पल्सर बाइक जब्त, आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के कुशल मार्गदर्शन पर सारंगढ़ पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही किया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा ओड़िशा से होने वाले गांजा की अवैध तस्करी पर पूर्णत: रोक लगने सीमावर्ती थाने के सभी प्रभारियों को विशेष निगाह रखने के निर्देश दिया गया है । गांजा तस्करों द्वारा बारीश की आड़ में  गांजा पार करने का हर प्रयास कर रहे हैं किन्तु पुलिस की चौंक-चौबंध व्यवस्था पर विफल साबित हो रहे हैं । लगातार पुलिस की टीम गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है ।

आज  दिनांक 23.07.2022 को भी थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में सारंगढ़ पुलिस द्वारा गांजा रेड़ की कार्रवाई किया गया है । जानकारी के मुताबिक आज सुबह थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना कि एक काले रंग की पल्सर में एक 20-21 वर्ष का युवक गांजा लेकर बरमकेला की ओर निकला है।  सूचना से थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए सारंगढ़ के कई मार्गों में पुलिस टीम की नाकेबंदी लगाएं । इसी दौरान सुबह करीब 11:00 बजे सहायक उप निरीक्षक राजेश यादव के हमराह देशी ढाबा दनसरा के पास नाकेबंदी कर रही पुलिस टीम के हाथ काले रंग का पल्सर चालक पुलिस के गिरफ्त में आया । संदेही युवक अपने पीठ पर एक बैग और मोटरसाइकिल के पेट्रोल टंकी पर एक बैग रखा था । दोनों बैग की तलाशी पर एक 1-1 किलो के 18 पैकेट मिले जिसमें रखे पदार्थ को पुलिस एवं मौके के गवाह रगड़ कर और सूंघ कर पहचान करने पर गांजा पाया गया जिसका मौके पर ही वजन कराया गया जो 18 किलो गांजा कीमती 1,80,000  रूपये का पाया गया । आरोपी से पुलिस टीम परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर CG-11-9705 और दोनों बैग को कब्जे में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी युवक अपना नाम अर्जुन भारद्वाज पिता ताराचंद भारद्वाज उम्र 21 वर्ष ग्राम बड़ेकेर खुर्द थाना हसौद जिला जांजगीर-चांपा का रहने वाला बताया जो गांजा को उड़ीसा के बलांगीर जिले से लेकर मध्य प्रदेश के छतरपुर ले जाना स्वीकार किया है । आरोपी से अवैध गांजा 18 Kg कीमत 1,80,000 रूपये व पल्सर बाइक CG-11-9705  कीमत 90,000 रूपये, जुमला कीमती 2,70,000 रूपये की जब्ती कर आरोपी पर थाना सारंगढ़ में धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान आरक्षक 68 धनेश्वर उरांव, आरक्षक 923 मुकेश चंद्रा, आरक्षक 346 राजकुमार साहू, आरक्षक 1153 रामकृष्ण साहू की अहम भूमिका रही है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!