रायगढ़ / राशन कार्डधारियों को अपने ही नजदीकी पीडीएस दुकान में जाकर राशन कार्ड को आधार कार्ड से अपडेट कराना होगा, तभी सभी हितग्राहियों को राशन की सामग्री मिल पाएगी।

गौरतलब हो कि पिछले साल से केंद्र सरकार ने वन नेशन वन कार्ड, की स्कीम निकाली थी जिसके तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी राशन दुकान में जाकर राशन ले सकता था। उसी के तहत सभी लोगों को अपने कार्ड को राशन दुकान के ईपोस मशीन से केवाईसी कराना जरूरी है। परिवार में चाहे जितने भी सदस्य हैं सभी को फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड को लिंक कराना होगा। जहां लगभग कई राशन की दुकानों में यह कार्य शुरू भी हो गया है। 30 जून तक आप करा सकते हैं।

लाखों में राशन कार्ड…

जिले में कार्डधारियों की संख्या 3 लाख 25 हजार 501 लोगों के पास कार्ड है जिसमें मात्र अभी 16हजार हितग्राहियों का ही केवाईसी हो पाया है अगर कछुआ गति से कार्य होगा तो इस माह में यह अपडेट नहीं हो पाएगा।
बच्चों के फिंगरप्रिंट अपडेट…
5 साल तक से बच्चों के नाम को कार्ड में जोड़ा जाता है। लेकिन जैसे जैसे बच्चों की उम्र बढ़ती है फिंगरप्रिंट और आंखों का आकार भी बढ़ता है इसके कारण भी ई पोस मशीन में जोड़ना थोड़ा कठिन होगा।
नहीं होगा केवाईसी अगले माह से नहीं मिलेगी चावल
30 जून तक सभी राशन कार्ड धारियों को केवाईसी कराना जरूरी है नहीं तो किसी को भी चावल आवंटित नहीं किया जाएगा। पीडीएस दुकान संचालकों को अपने कार्यों में तेजी लानी होगी तभी जाकर अधिक से अधिक संख्या में हितग्राहियों का केवाईसी हो पाएगा।







