रायगढ़ / तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव मनाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुलिस के सिपाही रायगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने आए हुए थे। इसी कड़ी में 3 जून को रामायण महोत्सव का समापन करने के लिए सीएम आए हुए थे भारी तादाद में शहर भर में जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। जहां इस भीषण गर्मी में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात थे।

गौरतलब हो कि वार्ड नंबर 8 की पार्षद रुकमणी साहू ने इस बेतहाशा गर्मी को देखते हुए यातायात पुलिस के लिए खाना और पानी की व्यवस्था करने की इच्छा जताई, उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी से बात की और इस पुनीत कार्य में अपना सहभागिता सुनिश्चित किया।

अपने घर से बना हुआ खाना लगभग 300 से 400 ट्रैफिक के जवानों को दिया गया, डीएसपी की ओर से एक गाड़ी और दो जवान दिए गए थे ताकि सभी को भोजन वितरण किया जा सके। शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई थी सभी को भोजन कराएं,

जहां जिला प्रशासन की ओर से सभी यातायात जवानों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में रुकमणी साहू ने अपनी सेवाभाव से इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया।







