रायगढ़ / रायगढ़ शहर में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का 3 दिवसीय कार्यक्रम चला, जिसमें समापन के दिन 3/5/2023 शनिवार को समापन के लिए छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आगमन हुआ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा यादव समाज रायगढ़ के लिए बीस लाख की स्वीकृति कि घोषणा किया गया था। जिस पर यादव समाज के द्वारा सर्किट हाउस चौक पर मुख्यमंत्री जी का बाजे गाजे, ढोल नगाड़ों के साथ व विशाल में माला के द्वारा के सैकड़ों संख्या में उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया ऐसा अभिनंदन व स्वागत पर श्री शाखा यादव, एस डी यादव ,जतिराम यादव ,बी पी गोपाल ,गणेश यादव ,विकास ठेठवार , लकी राम यादव,संतोष यादव ,आशीष यादव, गोपाल यादव दिनेश यादव, मुनु यादव ,सागर यादव ,कमलेश यादव, चमेली यादव, संगीता यादव गीता यादव, नेहा यादव , सरोजनी यादव ,आदि समस्त गणमान्य लोग उपस्थित थे।










