रायगढ़ / जी हां आज फिर वही रविवार का दिन है जो शासकीय और अर्धशासकीय दोनों की छुट्टियां होती हैं तथा हजारों की तादाद में पंचधारी में लोग नहाने आए हुए हैं भीषण गर्मी भी पड़ रही है तथा नौतपा अभी चल रहा है। छुट्टी के दिन रविवार को दूसरों दिनों की तरह अधिक संख्या में लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं। सुबह 9:00 बजे से ही पंचधारी में लोगों का आना शुरू हो जाता है जो दिन चढ़ते तक भीड़ देखते ही बनती है।
जिला प्रशासन मौन
जिला प्रशासन की और से किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है अब तो लगता है जिला प्रशासन भी किसी बड़ी अनहोनी की राह देख रहा है हर साल पंचधारी में डूबने से मौत होती हैं।
कोतवाली पुलिस ने दी थी समझाइए
कुछ दिनों पहले ही कोतवाली पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर लोगों को पंचधारी से खदेड़ा गया था, नहीं नहाने की समझाइश भी दी गई थी।
पूरी बीच की तरह सजा हुआ है पंचधारी…
पूरी बीच की तरह पंचधारी भी सजा हुआ है जहां आपको बड़ी-बड़ी छतरियां लगी हुई दिखाई देगी हैं तथा खाने पीने की अनेक सामग्री आपको मिल जाएंगे, चार्ट, गुपचुप, भेल, आइसक्रीम, के ठेले वालों उपलब्ध हैं।
असामाजिक तत्वों का जमावड़ा…
शाम ढलते ढलते बदमाशों की टोली पंचधारी में पहुंच जाती हैं जिसके बाद वहां गाली गलौज, मारपीट लड़ाई झगड़े भी शुरू हो जाते हैं कई बार छेड़खानी की शिकायत भी लोगों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है उसके बावजूद भी स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचते हैं।
पंचधारी में शहर के ही नहीं बल्कि रायगढ़ जिले के आसपास से लगे हुए क्षेत्र से भी लोग आते हैं बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों में अपने परिवार सहित जहां नहाने के साथ-साथ दो पहिया चार पहिया वाहनों को भी पानी में घुसा कर घंटों धोते हैं जिसे किसी भी वक्त घटना दुर्घटना हो सकती हैं जिसका लोगों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है।










