spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

युवा कांग्रेस द्वारा अयोजित एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल जी के नाम संगीत संध्या, फोटो प्रदर्शनी,डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म प्रदर्शन आयोजन में शामिल मंत्री उमेश पटेल हुए भावुक

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़ – युवा कांग्रेस जिला रायगढ़ शहर के द्वारा छत्तीसगढ़ के नेता स्व. शहीद नंदकुमार पटेल जी की स्मृति में एवं झीरम घाटी में शहीद हुए अमर शहीदों को नमन करते हुए, 25 मई दिन गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम स्थल नगर निगम आडोटोरियम में जैसे ही मंत्री उमेश पटेल जी का काफिला पहुँचा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल,उपाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओ ने गगनचुंबी “शहीद नंदकुमार पटेल अमर रहे” नन्दू भैया अमर रहे के नारों के साथ उन्हें भावबिभोर कर दिया उमेश पटेल जी ने सर्व प्रथम रक्तदान शिविर का अवलोकन किया जिसमे प्रदेश के लोकप्रिय युवा नेता जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा ने पहले रक्त दान किया जिसके बाद युवा कांग्रेस के अन्य कई युवाओं ने रक्त दान किया।

आशीष जायसवाल ने मंच से कहाँ की प्रत्येक वर्ष हम अपने नेता की याद में इस तरह से कार्यक्रम संचालित करेंगे औऱ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते रहेंगे,क्योंकि हमारे जिले के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता रहे जिनको रायगढ़ की जनता आज भी याद करके उनकी आंखों में आशु आ जाया करते है,इसलिए प्रति वर्ष उनकी याद में एसे कार्यक्रम करते रहेंगे।।वही उपाध्यक्ष आशीष यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिये सौभाग्य औऱ गर्व की बात है कि हम अपने युवा कांग्रेस की टीम के साथ मिलकर सभी के सहयोग से यह सफल आयोजन कर पाए,और ऐसे ही सभी मिलकर कार्य करे जिससे रायगढ़ की युवा कांग्रेस की टीम की प्रशंशा पूरे छत्तीयगढ़ ही नही राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हो सके।।

*एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल के नाम देशभक्ति संगीत संध्या ने सभी को किया भावविभोर*

उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एक शाम शहीद नंदकुमार के नाम रखे गए कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों ने
सभी के दिल को छुवा लोकप्रिय गायक विजय सिंह,नगर के पार्षद सहित लोकप्रिय गायक संजय चौहान और इबरार अहमद ने देश भक्ति गीत गाते हुए उपस्थित लोगो को देशभक्ति मय कर दिया।औऱ भावुक कर खड़े होकर तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।

*एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल कार्यक्रम में फोटो प्रदर्शनी में लोगो ने ली सेल्फी*

शानदार,मनमोहक फ़ोटो प्रदर्शनी सबको आकर्षित कर रही थी,प्रदेश कांग्रेस के नेता स्व.नंदकुमार पटेल जो अपने समय के एक दमदार नेता माने जाते रहे हैं नंदकुमार पटेल के राजनीति जीवन और पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओ से उनका प्रेम और लगाव को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो को दिखाया गया। कार्यक्रम में युवा महिला,बुजुर्ग सभी शहीद नंदकुमार की पुरानी तस्वीरों के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे।

*शहीद नंदकुमार पटेल के जीवनी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म देख सभी हुए भावुक*

प्रदेश ही नही अपितु देश दुनियां में अपनी अलग पहचान बनाने वाले छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद नंदकुमार पटेल पर झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नंदकुमार पटेल के जीवन शैली और राजनितिक जीवन का परिचय का उल्लेख करते हुए
एक माह में तैयार की गई
डॉक्यूमेंट्री फिल्म का बड़े पर्दे पर प्रसारण किया गया,
पंद्रह मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को आडोटोरियम में जब प्रसारण किया गया तब वहा उपस्थित प्रत्येक जनमानस का पूरा ध्यान स्क्रीन पर दिखाई दिया
इस फिल्म में प्रदेश के नेता नंदकुमार पटेल के द्वारा किए गए कार्यों ,उनके संघर्षो, कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओ के लिए उनका प्रेम और स्नेह को दिखाया गया है।
जिसमे सबसे ज्यादा खास यह बात भी बताई गई की किस तरह से नंदकुमार पटेल जी ने बाढ़ पीड़ितों ग्रामवाशियो के लिए 300 नए मकानों का निर्माण करवाया था। फिल्म में यह बताया गया कि नंदकुमार के कार्यकाल में बाढ़ से प्रभावित गांवों वालों ने अपने नेता नंदकुमार पटेल से मुलाकात किए और उन्हें क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित गांवों के बारे में जानकारी दी जिसके बाद स्व. नंदकुमार पटेल ने बाढ़ पीड़ितों के लिए नया मकान बनवाने की योजना बनाई और एक नया गांव बसाया गया। फिल्म में शहीद नंदकुमार की आवाज को भी दिखाया गया
जिसे सुनते हुए प्रदेश के मंत्री उमेश पटेल भावुक हो गए।

*कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया*

एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल के नाम कार्यक्रम में शहीद नंदकुमार पटेल से जुड़े किसानों और वरिष्ठ नागरिकों और नेताओं का मंत्री उमेश पटेल के हाथों सम्मान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले लोगो ने शहीद नंदकुमार पटेल के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया। बताया गया कि नंदकुमार पटेल एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें अपने कार्यकर्ताओ के प्रति लगाव रहता था। गांव गांव में एक एक कार्यकर्ता का नाम वे अपने जुबान पर याद रखते थे।
एकबार यदि कोई कार्यकर्ता उनसे मिलता था उसके बाद चाहे वो दोबारा एक वर्ष भी न मिले उनको नाम से पहचाने लेते थे। कुछ लोगों ने बताया कि नंदकुमार पटेल को हमेशा हृदय में बसने वाले नेता थे आज भले ही वे इस सांसारिक जीवन में नही है,किंतुआज भी लोगो के ह्रदय में नंदकुमार का नाम है।

उक्त पूरे कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा एवम युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल मुख्य रुप से उपस्थित रहे है। जिसमे यूवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से पंजरी प्लॉट स्थित नगर निगम आडोटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमे प्रदेश के उच्च शिक्षा, एवम यूवा कल्याण मंत्री उमेश नंदकूमार पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहें हैं तो वहीं उनके साथ रायगढ़ विधानसभा के विधायक प्रकाश नायक, सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े
रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी अमृत काटजू,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान,अन्य सम्मानीय निगम मंडल के सदस्य गण ,प्रदेश प्रतिनधि गण,जिला पंचायत सदस्य गण,पार्षद ,वरिष्ठ जन एवम युवा कांग्रेस के नेता कार्यकता उपस्थित रहे है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एनटीपीसी लारा की पहल से शिक्षा की शक्ति से सपनों को उड़ान मिले

स्थानीय बच्चों को बेहतर भविस्य बनाने और युवा उम्मीदवारों को मज़बूत बनाने की एक खास कोशिश में, NTPC लारा...

More Articles Like This

error: Content is protected !!