कांकेर / छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिले से खबर आ रही है किसानों की खेती से ज्यादा साहब का कीमती मोबाइल को ढूंढना जरूरी था। इस भीषण मई-जून की गरमी में फूड इंस्पेक्टर की बड़ी लापरवाही से डैम का 2100000 लीटर पानी को यूं ही बहा दिया गया।
विदित हो कि मामला यह है कि कांकेर फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास जो अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए परलकोट बांध गए थे। पार्टी करने के दौरान अधिकारी का डेढ़ लाख का मोबाइल पानी में गिर गया। आसपास के ग्रामीणों तथा गोताखोरों को भी मोबाइल खोजने को कहा गया लेकिन फोन नहीं मिला।
गैर जिम्मेदार अधिकारी
फिर क्या अगले दिन सुबह अधिकारी ने पंप लगाकर डैम का सारा पानी मोबाइल ढूंढने के चक्कर में व्यर्थ बहा दिया जितने पानी बहे हैं उतने से डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई हो सकती थी। लगातार चार दिनों तक पानी को बहाया गया।
कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को किया सस्पेंड…
कांकेर जिला कलेक्टर ने फूड इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है राजेश विश्वास जहां सफाई दे रहे हैं कि मोबाइल में मेरे जरूरी डाक्यूमेंट्स थे इस वजह से उसे निकालना पड़ा।
जल संसाधन विभाग को पड़ी फटकार…
सिंचाई विभाग को भी इस तरह की बड़ी लापरवाही के लिए फटकार पड़ी है, डैम में 10 फीट पानी था जो वर्तमान स्थिति में 4 फीट में आ गया है।