रायगढ़ / रायगढ़ शहर से लगे चिराई पानी ग्राम पंचायत, में आज उस वक्त हड़कंप मच गया। जब 8 वर्षीय बालक का शव खून से लथपथ स्कूल प्रांगण में देखा गया।

गौरतलब हो कि चिराई पानी निवासी प्रतीक चौहान, कक्षा छठवीं का में पढ़ने वाला, जो कल शाम से ही गुम हो गया था जिसकी खोजबीन ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। जहां आज सुबह गांव के ही बच्चे स्कूल के नजदीक ही खेल रहे थे उसी दौरान बच्चे का शव को देखा गया फिर क्या गांव में अफरा तफरी सी मच गई। तत्काल ही इस घटना की सूचना मृतक बालक के परिजनों को दी गई तथा पुलिस को भी इस घटना से अवगत कराया गया।

हत्या का मामला…

शासकीय स्कूल में छठवीं क्लास के बालक का लाश रक्तरंजित, प्रथमदृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं बालक को मारने के बाद काफी दूर तक घसीटा गया है। बरामदे में पहले उसे मारा गया है उसके बाद डेड बॉडी को कमरे में घसीट कर लाया गया।
मौके पर कोतरा रोड टी आई और एसडीओपी की टीम पहुंची, डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था पीएम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है।
जहां पुलिस इस हत्या के मामले की तस्दीक से जांच पड़ताल कर रही है आसपास के सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।







