रायगढ़- पुसौर अंचल के ग्राम बोडाझरिया इन दिनो भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ आयोजन के परिणाम स्वरूप भक्ति रस में सराबोर नजर आ रहा है।आयोजित कार्यक्रम के विधायक प्रकाश नायक ने शामिल होकर भगवान श्री राम की विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर

आमजन की सुख समृद्धि एवम खुशहाली के लिए मंगल जानना की गई।विदित हो कि आयोजन का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया था।जहा पुसौर अंचल के हजारों श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए।वही 7 दिवस तक होने वाले इस आयोजन में समूचे पुसौर अंचल में भगवान श्री राम व श्री कृष्ण नाम का मधुर जाप समूचे वातावरण में भक्ति का संचार करता है।आयोजित कार्यक्रम के विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से किशोर कसेर,फगुलाल साव, सेतकुमार, फ़क़ीर, सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।










