spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 21, 2025

विधायक प्रकाश नायक का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी,अभियान के तहत पुसौर अंचल के ग्राम धरमपुर, गुडगहन,आमापाली व मौहापाली पहुंच ग्रामीणों का जाना हाल,शासन के योजनाओं की दी जानकारी

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read


रायगढ़- आप लोगो ने मुझे आशीर्वाद देकर 4 वर्ष पूर्व विधायक बनाया था।और मैं हमेशा आपके सुख दुख में शामिल होता रहा हूं।आप लोगो ने जो भी विकास कार्यों की मांग अपने क्षेत्रों में मेरे समक्ष रखी गई थी।उसे मेरे प्राथमिकता देकर पूरे किए गए है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पुसौर विकासखंड के ग्राम धरमपुर, गुडगहन,आमापाली एवम मौहापाली में लोगो से भेटमुलाकात के दौरान कही गई।वही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व किसानों से धान की कीमत बढ़ाने का वायदा किया था।एक और तो जहा पहले की भाजपा सरकार ने किसानों को 15 वर्षो तक धान की कीमत बढ़ाने का झूठा वादा करके राज किया।वही दूसरी और अपने वायदे मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया गया।पहले तीन साल 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत प्रदान करने के बाद अब 26 सौ 40 रुपए की दर से धान की कीमत दे रही है।यही नहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के साथ कम से कम 28 सौ रुपए धान की कीमत देने की बात बताई गई।वही विधायक प्रकाश नायक ने आगे बताया कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा गांव गरीब

किसान,सियान हर वर्ग को लाभान्वित करने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।बेरोजगारी भत्ता व युवा मितान क्लब के माध्यम जहा युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।वही वृद्धा,विकलांग पेंशन में भी वृद्धि की गई है।वही विधायक द्वारा भाजपा सांसद की रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निष्क्रियता को आड़े हाथों लेते हुए बता गया कि जिस भाजपा के फूल छाप सांसद को आप लोगो ने वोट देकर जिताया उसने कभी मुड़कर भी आपको दुबारा नहीं देखा। न तो उन्होंने आप लोगो का हालचाल जानने की जहमत उठाई और न ही आपके क्षेत्र में विकास कार्य के नाम पर एक ढेला खर्च करने की जहमत उठाई गई।केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई कम करने का दावा करके सरकार में आई थी।परंतु इसके आते ही डीजल,पेट्रोल,सिलेंडर सभी के कीमत आसमान छूने लगे है।हमने किसानों का कर्जा माफ किया और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ने अंबानी और अडानी जैसे बड़े बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया।हम धान की कीमत बढ़ा रहे है।प्रधानमंत्री महंगाई बढ़ा रहे है।

विधायक की सक्रियता के कायल ग्रामीण
गौरतलब हो कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा सबसे पहले जहा किसानों से किए अपने वायदे को निभाते हुए धान के कीमत में वृद्धि की गई।वही युवा मितान क्लब,वृद्धा पेंशन वृद्धि,किसानों का कर्जा माफी,बिजली बिल हाफ,बेरोजगारी भत्ता,छत्तीसगढ़िया ओल्पिक,तीज त्योहारों को बढ़ावा देने जैसे अनगिनत कार्य कर समूचे प्रदेश की जनता में गहरी छाप छोड़ी है।वही दूसरी और विधायक प्रकाश नायक की सक्रिय कार्यप्रणाली रायगढ़ विधानसभा में इन योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने कारगार साबित हो रही है।विधायक प्रकाश नायक जितना अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को तवज्जो देते है।उतना ही गंभीर शासन की योजनाओं के उचित क्रियान्वयन को लेकर भी नजर आते है।यही कारण है कि लोग विधायक के कार्य से उत्साहित और शासन की योजनाओं से संतुष्ट दिखाई पड़ रहे है।विधायक की सक्रियता का ही परिणाम है कि उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान जहा ग्रामीणजन उत्साह से लबरेज नजर आते है तो वही समूचा अंचल भी प्रकाशमय दिखाई पड़ता है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम के विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में हेमलालाल साव, मट्टू चौहान,किरण पंडा,किशोर गुप्ता,जगदीश गुप्ता,बोधराम गुप्ता,मुरली गुप्ता,जगबंधु खड़िया,भुवनेशवर पोबिया,धनसाय खड़िया,टीके खड़िया,मदन गुप्ता,मनोज भारद्वाज,खुशीलाल गुप्ता,सुरेश गुप्ता,विद्या सागर गुप्ता, सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अवैध शराब तस्करी में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से जब्त 30 लीटर शराब व स्कूटी जब्त, पुसौर पुलिस की कार्यवाही

रायगढ़, 20 दिसंबर । अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुसौर पुलिस ने महुआ शराब...

More Articles Like This

error: Content is protected !!