रायगढ़ / गढ़उमरिया रोड के आई टी कॉलेज से महज 100 मीटर की दूरी पर लगभग 4 से 5 एकड़ की जमीन पर फ्लाई ऐश डाला जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के ही सत्ताधारी पार्टी के युवा नेता का यह जमीन बताया जा रहा है। उड़ीसा रोड पर ही यह जमीन है।
उल्लेखनीय है कि जिस भूमि पर फ्लाई ऐश को डंप किया जा रहा है उस जमीन से कुछ ही दूरी पर इंजीनियरिंग कॉलेज है गौर करने वाली बात यह भी है कि आसपास कम से कम 200 घर निवासरत हैं उसके बावजूद भी इस फ्लाई ऐश को खुले में बेतरतीब ढंग से डंप किया गया है। जी हां आपको बता दें यह कोई 1,2 ट्रैक्टर नहीं है बल्कि सैकड़ों ट्रैक्टर डाला जा रहा है। जो आपको पहाड़ नुमा देखे जा सकते हैं।
विदित हो कि एनजीटी के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ना ही जमीन के अगल-बगल किसी भी प्रकार की बाउंड्री वॉल ना उसके ऊपर मिट्टी फीलिंग की गई है। दिन भर यह फ्लाई ऐश उड़कर लोगों के शरीर के अंदर प्रवेश कर रही है और अनेक प्रकार की बीमारियों को जन्म दे रही है। हाईवे रोड होने के कारण सैकड़ों गाड़ियां इस मार्ग से आना-जाना करती हैं सभी को इस फ्लाई ऐश से नुकसान हो रहा है।
जहां ग्रामीणों का कहना है कि इस डस्ट के कारण हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सालों से गढ़उमरिया क्षेत्र में निवासरत हैं तो अब जाएं तो जाएं कहां भूमि स्वामी को भी कई बार इस बात से अवगत करा कराया गया है।










