spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों का तो केंद्र की भाजपा सरकार अडानी और अंबानी का कर्जा माफ करती है-प्रकाश नायक

spot_img
Must Read


जनसंपर्क अभियान में विधायक प्रकाश नायक का पुसौर अंचल के ग्राम सुकुलभठली, दाऊभठली ,घानातराई,घुरनपाली ,कोसमंदा, बाघाडोला पहुंच जाना ग्रामीणों का हाल।
रायगढ़- आप लोगो के आशीर्वाद से चार वर्ष पूर्व मैं विधायक बना था।जहा आपके सुख दुख में लगातार मैं शामिल होता रहा हूं।आप लोगो के द्वारा अपने क्षेत्र में बताए गए सभी विकास कार्यों को मेरे द्वारा प्राथमिकता से पूरे कराए गए है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर अंचल में सघन जनसंपर्क के दौरान कही गई थी।वही उन्होंने आगे शासन की योजनाओं के विषय में बताया कि प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार द्वारा अपने वायदे से ज्यादा निभाया गया है।एक और तो जहा पूर्व की भाजपा फूल छाप रमन सरकार ने

किसानों को धान की कीमत बढ़ाने झूठा आश्वासन देकर 15 वर्षो तक प्रदेश में राज किया ।परंतु 15 वर्षो में कभी धान के कीमत में बढ़ोत्तरी करने की जहमत नहीं उठाई गई।वही केंद्र में बैठे भाजपा नरेंद्र मोदी लगातार पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी करके न केवल महंगाई बढ़ा रहे है।बल्कि आम इंसान को जेब में भी डाका डाल रहे है।वही प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार ने जहा अपने वायदे को पूरा करते हुए किसानों का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ किया है।वही नरेंद्र मोदी बड़े बड़े उद्योगपतियों अडानी और अंबानी का कर्जा

माफ करने में लगे हुए है।प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने चार वर्षो के कार्यकाल में गांव,गरीब,किसान,सियान हर वर्ग के लिए कार्य किया है।किसानों के लिए जहा धान की कीमत में वृद्धि कर उन्हें सुदृढ़ बनाने का कार्य किया जा रहा है।तो वही युवा मितान क्लब और बेरोजगारी भत्ता की शुरुआत कर युवाओं का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही भूमिहीन भाईयो का ध्यान रख उन्हे सालाना 7 हजार रुपए की पात्रता के साथ सियान वर्ग का ध्यान रखते हुए वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन में भी वृद्धि की गई।इसके साथ ही अगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की घोषणा के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल के साथ ही धान की कीमत कम से कम 28 सौ रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है।जिसे पाना तभी संभव है जब प्रदेश में कांग्रेस दुबारा वापसी करती है। अन्यथा किसानों को फिर एक बार भाजपा शासन काल के पुराने कीमत पर धान बेचने की मजबूरी होगी।वही विधायक प्रकाश नायक ने विरोधियों को तंज कसते हुए कहा कि अब तलक आपके सुख दुख के शामिल होने आपके बीच वे ही आते रहे है।परंतु जिस प्रकार बरसात के मौसम में कीट पतंगे निकल आते है वैसे ही कई धनाढ्य नेता अब जनता के बीच पहुंच उन्हे बड़े बड़े सब्जबाग दिखाएंगे।

विधायक की कार्यशैली से विरोधियों के माथे पर पड़ रहे बल
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक जहा लगातार अपने विधानसभा में सक्रिय रहते हुए समूचे विधानसभा में जनसंपर्क के माध्यम लोगो के बीच पहुंच उनका हालचाल जानने में लगे है।अब तलक। जहा उन्होंने बरमकेला,सरिया,पूर्वांचल के समस्त ग्रामों का दौरा कर लोगो से भेटमुलाकात के माध्यम लगातार लोगो के सुख दुख जान उन्हे दूर करने में लगे है।इसी क्रम में उन्होंने पुसौर अंचल के ग्राम सुकुलभठली, दाऊभठली ,घानातराई,घुरनपाली ,कोसमंदा, बाघाडोला में सघन जनसंपर्क कर बकायदा चौपाल लगा लोगो से हालचाल जाना।बताना लाजमी होगा कि अगामी विधानसभा चुनाव आने वाले नवंबर माह में होने की संभावना जताई जा रही है।जिसे लेकर अब तलक कुंडली मारकर शांत बैठे कई जनप्रतिनिधि अपनी सक्रियता दिखाने में लगे हुए हुए है।परंतु इसके इतर लगातार अपने कार्यकाल में सक्रिय रहने वाले विधायक प्रकाश नायक की कार्यशैली व सक्रियता के आगे अन्य नेताओं की वर्तमान आपाधापी बौनी नजर आ रही है।बताना लाजमी होगा कि विधायक प्रकाश नायक की सक्रियता का ज्वलंत उदाहरण उनके विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए अनगिनत विकास कार्य है।जहा अपने क्षेत्र में विधायक स्वयं लोगो के मध्य पहुंच उनकी समस्याओं से रूबरू हो उसका त्वरित निराकरण करते है।वही विकास कार्य की बात करे तो रायगढ़ विधानसभा में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं किसी भी विरोधी की जुबान पर ताला लगाने अपनी कहानी खुद बया कर रहे है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में रोहित पटेल, किशोर कसेर,डॉक्टर आनंद यादव,रोहित सिदार,वीरू यादव,दिग्विजय यादव,अनीस यादव,खगेश्वर पटेल,हरिहर पटेल,गणेश सिदार,गजानंद डनसेना,सुरेंद्र चौहान,नित्यानंद सिदार,कमल कुमार गुप्ता, खीरसागर पाइक ,जीवन पाव, जगतराम सिदार,अमित सिदार सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवम भारी संख्या में ग्रामीणजनों को उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!