रायगढ़। कल दिनांक 06.05.2023 को थाना कोतवाली में 17 वर्षीय बालिका द्वारा ग्राम अर्जुनी, धमतरी के युवक उमेश बंजारे (23 साल) पर उसके मोहल्ले आकर घर के पास छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । बालिका बताई कि 7-8 माह पहले उसके मोबाइल पर अननोन नंबर से कॉल आया जिसे राँग नंबर कहकर बात नहीं की । उसके बाद उसी नंबर से बार-बार एक युवक कॉल कर बेवजह बातचीत का प्रयास करता था, मना करने के बावजूद दूसरे-दूसरे नंबरों से कॉल करता था । लड़के ने अपना नाम उमेश बंजारे धमतरी का बताया था ना जाने कैसे उमेश बंजारे घर का पता कर 05 मई के रात करीब 08 बजे मोहल्ले में आ गया और कॉल कर घर के बाहर हूं बताया । घर के बाहर निकलकर देखने पर एक लड़का खड़ा था जो अपना नाम उमेश बंजारे बताया और एकाएक गंदी नियत से पकड़ लिया । तब शोर मचाने पर आस पडोस के लोग आये तब उमेश भागा। बालिका के रिपोर्ट पर आरोपी युवक के विरूद्ध धारा 354, 354(ख) आईपीसी 8, 12 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी कर तत्काल आरोपी की पतासाजी कर कोतवाली पुलिस द्वारा *आरोपी होमेश उर्फ उमेश बंजारे उर्फ गोलू पिता देवशरण बंजारे उम्र 23 साल निवासी तरसिंवा थाना अर्जुनी जिला धमतरी* को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
Must Read










