ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ ने मनाया मई दिवस
मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को ट्रेड यूनियन काउंसिल के आह्वान पर कर्मचारी संगठन एवं विभिन्न सार्वजनिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मिलकर रैली निकाली एवं सत्ती गुडी चौक में एक सभा का आयोजन किया जिसमें उपस्थित वक्ताओं द्वारा निजी करण सरकारी संपत्तियों को कारपोरेट घरानों के हाथों बेचने महंगाई पर नियंत्रण नहीं होने जल जंगल जमीन की सौदेबाजी को लेकर अपनी आवाज बुलंद की तथा मजदूरों के हक में हुंकार भरी ।

ट्रेड यूनियन काउंसिल के बैनर तले विभिन्न कर्मचारी संगठन के साथी 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर सत्ती गुड़ी चौक में एकत्रित होकर यहां से रैली निकालते हुए कलेक्टर बंगला के सामने होते हुए नटवर स्कूल के समक्ष पहुंचकर मजदूर नेता स्व. तोड़ाराम जोगी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर जोशीले मजदूर हितैषी नारों के साथ स्टेशन चौक पहुंचकर यहां से गांधी चौक सुभाष चौक होते हुए गद्दी चौक से कोतवाली मार्ग में हंडी चौक फिर घड़ी चौक से पुनः सती गुड़ी चौक पहुंचकर सभा का आयोजन किया गया। सभा में पहुंचे कर्मचारी

साथियों ने शिकागो के शहीद मजदूरों को सबसे पहले श्रद्धा सुमन अर्पित किया उसके पश्चात आमंत्रित वक्ताओं द्वारा अपनी बातें रखी गई । कार्यक्रम का संचालन करते हुए ट्रेड यूनियन काउंसिल के सचिव श्याम जायसवाल द्वारा जिन कर्मचारी नेताओं को क्रमशः आमंत्रित किया उसमें बैंक एशोसियसन से प्रमोद सराफ, इंटक नेता शाहनवाज खान, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह, जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा, शिक्षक संगठन से भोजराम पटेल, पेंशनर संघ से हेमचंद तिवारी, सीटू के नित्यानंद देवांगन, प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष रविंद्र चौबे ने मजदूरों के पक्ष में लिखित अपनी रचनाएं सुनाते हुए अपना ओजस्वी वक्तव्य दिया तथा कार्यक्रम समापन की घोषणा की ।

रैली में इन कर्मचारी नेताओं की रही सहभागिता
मजदूर दिवस के अवसर पर निकाली गई रैली एवं सभा में अगस्तुस एक्का अध्यक्ष बिलासपुर डिवीजन इंश्योरेंस एंपलाइज एसोसिएशन, शेख कलीमुल्लाह अध्यक्ष छ.ग.प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, एस.बी. सिंह अध्यक्ष दवा प्रतिनिधि संघ खगेश पटेल दवा प्रतिनिधि संघ, रतिदास महंत शासकीय कर्मचारी संघ, अरविंद पटेल शासकीय कर्मचारी संघ, विष्णु यादव उप प्रांत अध्यक्ष अध्यक्ष राजकुमार राज कार्यकारी अध्यक्ष वेद प्रकाश अजगले महामंत्री लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, वासुदेव शर्मा जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा, , अनीता नायक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ, श्यामलाल चौहान जिला अध्यक्ष शौकी लाल सारथी तहसील अध्यक्ष कोटवार संघ गोपाल नायक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर संघ, रवि पांडे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक रिटायरीस एम्पलाइज एसोसिएशन, के के एस ठाकुर अध्यक्ष सीनियर सिटीजन एसोसिएशन सुरेश शर्मा अध्यक्ष सर्वोदय मंडल रायगढ़, भरत निषाद सचिव इप्टा रायगढ़, रविंद्र चौबे अध्यक्ष प्रगतिशील लेखक संघ, रमेश शर्मा अध्यक्ष जनवादी लेखक संघ, नीलकंठ साहू अध्यक्ष सद्भावना सांस्कृतिक संगठन, भोजराम पटेल अध्यक्ष शालेय शिक्षक पीसी साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ संजीव सेठी छ.ग. किसान सभा के बनपाली प्रधान जयकुमार सिदार, टीके घोष ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन एम एल साहनी बीएसएनएल एंप्लाइज सहित भारतीय जीवन बीमा निगम, बीएसएनल के कर्मचारियों की भी विशेष सहभागिता रही ।










