spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

सारंगढ़ में उल्टी-दस्त के मामले तेजी से बढ़ रहे…

spot_img
Must Read

सीएचसी सारंगढ़ में हुयी स्वास्थ्य विभाग की बैठक
सीएमएचओ ने सारंगढ़ में बढ़ रहे उल्टी-दस्त के प्रकरणों की रोकथाम पर दिए आवश्यक निर्देश
पीएचसी कोसीर व डायरिया प्रभावित गांव बटाउपाली का भी किया निरीक्षण
रायगढ़, /
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी की उपस्थिति में विकासखंड सारंगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के समस्त चिकित्सा अधिकारी, सेक्टरइंचार्ज, सुपरवाइजर की बैठक हुई। इस मौके जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला आईडीएसपी नोडल अधिकारी द्वारा एवं जिला सलाहकार भी मौजूद रहे। जिसमें समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया। बैठक में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े की प्रगति, हेल्थ वेलनेस सेंटरों की कार्यो की प्रगति, गैर संचारी रोग संबंधी की उपलब्धि की समीक्षा एवं अन्य सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार निर्देश दिए गए। विकासखंड सारंगढ़ में बढ़ रहे उल्टी-दस्त के प्रकरणों के संबंध में इलाज संबंधी एवं प्रकरण को रोकने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीर व डायरिया प्रभावित गांव बटाउपाली का भी निरीक्षण किया गया। जहां समस्त ग्रामवासियों को उल्टी-दस्त से बचने के उपाय, साफ-सफाई, पानी को उबाल कर व क्लोरिन डालकर पीने एवं अन्य आवश्यक सावधानियों के बारें में जानकारी देकर सुरक्षा के उपायों को अपनाने हेतु अपील किया गया। विभाग के कर्मचारियों को सतत् निगरानी रखते हुए घर-घर भ्रमणकर एवं कैंप लगाकर आवश्यक दवाईयों के वितरण एवं संधारण करने निर्देश दिये गये तथा नये प्रकरण प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित करते हुए आवश्यकतानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सभी मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाईयों का संधारण करने एवं सभी कर्मचारियों को सर्तक रहते हुए मरीजों का आवश्यकतानुसार उपचार करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये गये।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!