इस तारतम्य में रायगढ जिला प्रभारी खाद्य सुरक्षा मानक एवं उपभोक्ता संरक्षण के सदस्य अनुसुचित जाति जनजाति (आदिवासी) कांग्रेस विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि भगत जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण अरूण मालाकार जिला शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला की उपस्थिति मे कांग्रेस कार्यालय रायगढ मे बैठक लिया गया एवं कांग्रेसजन से चर्चा कर वक्ता चयन किया गया जिनका आगमी दिनों मे राजीव भवन रायपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
जिला प्रभारी शशि भगत ने जानकारी देते हुये बताया कि यह अभियान कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूरे प्रदेश मे चलाया जा रहा है जो भी कांग्रेस की विचारधारा स्वतंत्रता आंदोलन मे कांग्रेस का योगदान वर्तमान समसामयिक बिषयो की जानकारी रखते हो ऐसे लोगों का चयन करके आगे लाना है
साथ ही रायगढ जिला आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर श्रीमती
सम्पति सिदार एवं सारंगढ जिला आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर पुषपराज बरिहा की नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया
आज कि बैठक मे प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा शहर महामंत्री शाखा यादव संजय देवांगन राकेश पांडेय आशीष जायसवाल मुंकुद पटनायक वसीम खान विद्यावती सिदार बबलु साहु गुलापी सिदार देवेन्द्र शर्मा विकास ठेठवार सम्मति सिदार संजुक्ता सिंह रोहित मंहत गोरिल्ला बरेठ मंजुला पटनायक पंकज पटेल शाहऩाज खान श्रेयांश शर्मा अलताफ एवं अन्य कार्यक्रता उपस्थित थे ।