रायगढ़ ।
हम सबने यह ठाना है – केलो को स्वच्छ बनाना है। प्रकृति के दुश्मन तीन पाऊच पन्नी पॉलिथिन । हमारी केलो साफ हो – इसमें हम सबका हाथ हो जैसे प्रेरक नारो के साथ – जल है तो कल है, जल स्रोतों के संरक्षण का संकल्प और इन्हें स्वच्छ रखने के अभियान को गति देते हुए नगर पालिक निगम द्वारा सामाजिक संगठनों के सहयोग से केलो संरक्षण सफाई अभियान चलाया जा रहा है । 28 अप्रैल को इस अभियान की शुरुआत सर्किट हाउस केलो पुल के पास खर्रा घाट केलो नदी परिसर बेलादुला क्षेत्र से शुरू की गई जिसमें नगर पालिक निगम के महापौर श्रीमती जानकी काटजू पार्षद शाखा यादव एवं अन्य

जनप्रतिनिधियों व आयुक्त संबित मिश्रा उपायुक्त सुतीक्षण यादव के साथ नगर पालिक निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं सफाई कर्मियों की सहभागिता में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने भी केलो महतारी के सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभाई । अभियान के तहत केलो नदी परिसर को पाऊच पन्नी पाॅलीथिन से मुक्त किया गया नदी में आमजन व स्थानीय रहवासियों द्वारा फेंके गए कचरों की सफाई की गई । विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ महापौर पार्षद गण एवं आयुक्त सहायक आयुक्त सहित नगर पालिक निगम रायगढ़ का पूरा अमला इस सफाई अभियान में जुटा रहा।
इस दौरान इंडियन स्कूल रायगढ़ के विद्यार्थियों की टोली सायकल रैली निकालकर केलो सफाई स्थल तक पहुंचे जहाँ से सफाई अभियान के पश्चात स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई जिसे कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश मिश्रा महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का के निर्देश पर एनएसएस स्वयं सेवक , नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे, एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल एवं प्रतिष्ठित कलाविद् मनोज श्रीवास्तव के साथ वरिष्ठ एनएसएस वॉलिंटियर्स राज्यपाल पुरस्कृत नीरज सहीस ,खुशबू साहू ,नंदकिशोर दुबे, नवीन दुबे ,सुशांत पटनायक, मिलन प्रधान, दीपिका चक्रधारी, चांदनी चक्रधारी, खुशी नेताम ,करन सारथी,आलोक रंजन दुबे, धीरज पटेल, सूरज मिरी,अजय गुप्ता इत्यादि की सक्रिय भागीदारी रही । सभी सफाई सेवक एनएसएस एवं एनवाईके संगठन के युवाओं स्कूली विद्यार्थियों को दिव्य संगठन के कविता बेरिवाल व उनके टीम की ओर से स्वल्पाहर की व्यवस्था की गई थी।










